इंदौर। इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला. भाजपा पार्षद के भतीजे ने एक इंजीनियर की कार को जोरदार टक्कर मार दी. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वहीं घटना में इंजीनियर परिवार कार में मौजूद था जिन्हें काफी चोटें लगी हैं, जिनका उपचार निजी हॉस्पिटल में किया जा रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.
नशे में धुत था कार चालक
पूरा मामला इंदौर के बाण गंगा थाना क्षेत्र के सुपर कॉरिडोर का है. सुपर कारीडोर में मौजूद टीसीएस कंपनी के सॉफ्टवेयर इंजीनियर पवन चौहान अपनी बलेनो कर से अपनी पत्नी हंसा, बड़ी बेटी प्रांजल और 3 साल की बेटी तनीषा के साथ कहीं जा रहे थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार इनोवा कार में उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि पवन की कार 180 डिग्री घूम गई और इसके आगे जाकर सड़क किनारे बने तीन शेड और बिजली के पोल से टकरा गई. घटना में इंजीनियर की 3 साल की बेटी तनीषा दोनों सीट के बीच फंस गई, उसे गेट खोलकर बाहर निकल गया तो उसके मुंह से ब्लड निकलने लगा. उसके बाद उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया.
Also Read: |