मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में बढ़ा भालुओं का कुनबा, प्रभा ने 2 बच्चों को दिया जन्म - INDORE BEAR BIRTH 2 BABY

कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में मादा भालू ने 2 बच्चों को जन्म दिया. यहां पहले 4 भालू थे, जिनकी संख्या अब 6 हो गई है.

INDORE INCREASE NUMBERS OF BEAR
प्राणी संग्रहालय में भालू के कुनबे में हुई वृद्धि (Getty Image)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 7, 2025, 10:32 PM IST

Updated : Jan 7, 2025, 10:46 PM IST

इंदौर: कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में नए साल में एक खुशखबरी सामने आई है. प्राणी संग्रहालय में मौजूद भालू के कुनबे में वृद्धि हुई है. मादा भालू प्रभा ने 2 बच्चों को जन्म दिया है. दोनों बच्चे स्वस्थ हैं और प्रबंधन उनकी देखरेख कर रहा है. वहीं, अब भालू के खाना और अन्य व्यवस्थाओं में भी परिवर्तन किया गया है, ताकि बच्चे और मादा दोनों का स्वास्थ्य अच्छा रहे. इस खबर के सामने आने के बाद से ही प्राणी संग्रहालय में खुशी का माहौल है.

भालू की संख्या बढ़कर हुई 6

प्राणी संग्रहालय में भालू के कुनबे में वृद्धि होने के साथ इनकी संख्या 6 हो गई है. कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय के प्रभारी डॉ. उत्तम यादव ने कहा "अब तक प्राणी संग्रहालय में 4 भालू थे. 2 बच्चों के आने के बाद इनकी संख्या बढ़कर 6 हो गई है. आने वाले दिनों में एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत भालुओं की ब्लडलाइन बदलने या अन्य जानवरों के एक्सचेंज के लिए यह काफी मददगार होगा.

कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में भालू ने 2 बच्चों को जन्म दिया (ETV Bharat)

अच्छी ब्रीडिंग में जू के माहौल का असर

बताया गया कि प्राणी संग्रहालय में प्रबंधन द्वारा जानवरों को दिए जाने वाले भोजन और अच्छे माहौल के चलते यहां जानवरों के कुनबे में हमेशा वृद्धि होती रही है. तेंदुआ, टाइगर और हिरण सहित अन्य दुर्लभ प्रजाति के जानवरों के कुनबे में भी यहां लगातार वृद्धि हो रही है. प्राणी संग्रहालय प्रबंधन के अनुसार यहां जानवरों के खाने और रहने पर विशेष ध्यान दिया जाता है. उनको मिलने वाले अच्छे माहौल का नतीजा है कि उनके कुनबे में वृद्धि हो रही है. यह एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के लिए भी बेहद अच्छा साबित हो रहा है.

Last Updated : Jan 7, 2025, 10:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details