21 फीट ऊंची लड्डुओं की माला एशिया के सबसे बड़े गणपति को अर्पित, तिरुपति बालाजी सा नजारा - Bade Ganpati Laddu Garland - BADE GANPATI LADDU GARLAND
देश में गणपति उत्सव मनाया जा रहा है. इंदौर में भी गणेश उत्सव की धूम है. बुधवार को एशिया के सबसे बड़े गणपति जी को 21 फीट लंबी लड्डुओं से बनी माला अर्पित की गई. यह माला तिरुपति बालाजी की तर्ज पर भक्त द्वारा बनवाई गई है.
बड़ा गणपति को भक्त ने चढ़ाई 21 फीट ऊंची माला (ETV Bharat)
इंदौर: देशभर में गणेश उत्सव को लेकर अलग-अलग तरह के आयोजन किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में एशिया के सबसे बड़े गणेश जी के रूप में विख्यात बड़े गणपति पर बुधवार को तकरीबन 21 फीट की लड्डु की माला अर्पित की गई है. इस माला को तिरुपति बालाजी की तर्ज पर बनाया गया. इसे इंदौर के ही एक भक्त ने भगवान गणेश को अर्पित किया है.
21 किलो लड्डुओं से बनाई गई माला (ETV Bharat)
बड़ा गणपति में अर्पित की गई 21 फीट ऊंची माला
गणेश उत्सव के उपलक्ष्य में देव व इंदौर के मुख्य मंदिरों पर अलग-अलग तरह के आयोजन रोजाना हो रहे हैं. इसी कड़ी में इंदौर के बड़े गणपति पर मौजूद एशिया के सबसे बड़े गणपति के रूप में विख्यात भगवान गणेश को बुधवार को भगवान तिरुपति की तर्ज पर एक बड़ी माला अर्पित की गई है. जिसकी ऊंचाई तकरीबन 21 फीट है.
भक्त अर्पित तिवारी का कहना है कि "वह एक बार तिरुपति बालाजी के दर्शन करने के लिए वहां पर गए थे, तो वहां पर भगवान को अलग तरह से माला पहनाई गई थी, जो काफी आकर्षित कर रही थी. जिसके चलते आज हमने भी इंदौर के बड़े गणपति पर तकरीबन 21 फीट ऊंचाई की माला अर्पित की है. भगवान तिरुपति में जिस तरह की माला का चलन है. उसी की तरह बनाई और भगवान को अर्पित की है. वहीं इस माला में मुख्य रूप से राजगीरे के लड्डु का उपयोग किया गया है. इसमें तकरीबन 11 किलो लड्डु लगाए गए हैं, जो काफी आकर्षक लग रहे हैं. वहीं इसे बनाने में तकरीबन 2 से 3 दिन का समय लगा है.