इंदौर। इंडिया में इन्वेस्टमेंट करने आए एक विदेशी व्यक्ति की मौत हो गई. मौत की सूचना मृतक के बेटे को दी गई तो उसने शव ले जाने से मना कर दिया और अंतिम संस्कार कर उनकी राख को एंबेसी के जरिए देने की मांग की. यह पूरा मामला इंदौर के लसुड़िया थाना क्षेत्र का है जहां होटल में ठहरे ऑस्ट्रेलियाई मूल के निवासी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. अब इस व्यक्ति का दाह संस्कार इंदौर में ही किया जाएगा.
इंदौर पुलिस करेगी दाह संस्कार
ऑस्ट्रेलियाई व्यक्ति ग्रविन बैंल की मौत की सूचना जापान में रह रहे उनके बेटे को दी गई तो बेटे ने अपने पिता के शव को ले जाने से इंकार कर दिया, जिसके बाद इंदौर पुलिस द्वारा ही ऑस्ट्रेलिया मूल के निवासी का दाह संस्कार किया जाएगा. इंदौर पुलिस ने अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए एंबेसी से एक व्यक्ति भी पहुंच चुका है और उसकी निगरानी में पूरे रीति-रिवाज के साथ ऑस्ट्रेलियाई मूल के निवासी का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
साइलेंट अटैक के कारण हुई मौत
ऑस्ट्रेलियाई व्यक्ति ग्रविन बैंल इंदौर के एक होटल 'श्री सूर्या' में रुके हुए थे. वे 15 फरवरी से इस होटल में रह रहे थे और वे इंडिया इन्वेस्टमेंट के लिए आए थे. इसी दौरान साइलेंट अटैक के कारण उनकी मौत हो गई. उनके बेटे के कहने पर ही इंदौर पुलिस ऑस्ट्रेलियाई मूल के निवासी का अंतिम संस्कार कर रही है. इस दौरान एंबेसी का भी एक व्यक्ति वहां मौजूद रहेगा.