मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में वेल एजुकेडेट व निजी कंपनियों में जॉब करने वाले युवक कैसे बन गए ATM लुटेरे - Indore atm robbery

इंदौर में एटीएम तोड़कर नगदी लूटने वाले शातिर गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. सभी आरोपी वेल एजुकेडेट हैं. साथ ही निजी कंपनियों में अच्छे पद पर काम करते हैं. पुलिस आरोपियो से पूछताछ करने में जुटी है.

Indore atm robbery
निजी कंपनियों में जॉब करने वाले युवक बन गए एटीएम लुटेरे (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 10, 2024, 7:47 PM IST

इंदौर में एटीएम तोड़ने वाला गिरोह गिरफ्तार (ETV BHARAT)

इंदौर।शहर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एटीएम तोड़कर रुपए चोरी करने का मामला सामने आया था. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की. इसी दौरान पुलिस को एक कार में उसी हुलिए के युवक नजर आए. पुलिस ने पीछा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया. जब उनसे सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने वारदात को अंजाम देना कबूल लिया. पुलिस ने विशाल वर्मा सहित उसके अन्य सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया.

बैंक का कर्ज बढ़ा तो बन गए लुटेरे

मुख्य आरोपी विशाल बीटेक पास है. साथ ही एक कंपनी में काम करता है. कुछ दिनों से उस पर 16 लाख रुपए बैंक कर्ज होगा गया. इसे चुकाने के लिए उसने अपने साथियों के साथ मिलकर एटीएम को निशाना बना शुरू कर दिया. उन्होंने बाणगंगा क्षेत्र में मौजूद एटीएम को निशाना बनाया. मुख्य आरोपी विशाल ने पुलिस को बताया कि उसने यूट्यूब के माध्यम से एटीएम से चोरी करने का तरीका सीथा. यूट्यूब से पूरी ट्रेनिंग लेने के बाद उसने वारदात को अंजाम देना शुरू कर दिया.

ALSO READ:

सोशल मीडिया पर सीखा एटीएम व बैंक में चोरी करने का तरीका, आखिर पुलिस के जाल में कैसे फंसे बदमाश

मुरैना पुलिस ने 3 राज्यों की खाक छानी, 8 सौ किमी के CCTV खंगाले तब मिली चौंकाने वाली कामयाबी

पूर्व के रिकॉर्ड खंगालने में जुटी पुलिस

सभी आरोपी उच्च शिक्षित हैं और विभिन्न कंपनियों में काम करते हैं लेकिन आर्थिक तंगी के चलते वे भी मुख्य आरोपी विशाल द्वारा दिए गए लालच में आ गए. उन्होंने भी एटीएम तोड़कर रुपए लूटने की साजिश रची. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पूर्व के रिकॉर्ड भी पुलिस द्वारा खंगाले जा रहे हैं. आरोपियों द्वारा एटीएम तोड़ने के लिए किराये की कार का उपयोग किया गया. एडिशनल डीसीपी राम स्नेही मिश्रा ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details