इंदौर।इंदौर एयरपोर्ट पर एक बार फिर कस्टम विभाग की टीम ने अवैध तरीके से शारजाह से सोना तस्करी के मामले में एक महिला को पकड़ा है. महिला से पूछताछ की जा रही है. बताया जाता है कि कस्टम विभाग को मुखबिर से सूचना मिली कि शारजाह की फ्लाइट से एक महिला अवैध तरीके से भारी मात्रा में सोना लेकर आ रही है. मंगलवार देर रात इंदौर एयरपोर्ट पर शारजाह से फ्लाइट आई. इसी दौरान कस्टम विभाग ने जांच शुरू की.
पहली जांच में बची, दूसरी बार में पकड़ी गई
जांच के दौरान एक महिला को रोका गया. उसकी जांच की गई. जांच के पहले चरण में उसके पास सोना नहीं मिला, लेकिन कस्टम विभाग की टीम ने काफी बारीकी से जांच पड़ताल की तो होश उड़ गए. महिला ने सोने का पेस्ट बनाकर रबड़ के सहारे कपड़ों में चिपका दिया था. इसके बाद कस्टम विभाग ने सोना बरामद किया. सोने का कुल वजन 368.5 ग्राम है, जिसकी कीमत 20 लाख से अधिक आकी जा रही है.
ALSO READ: |