मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में इन बंदूकधारियों के लाइसेंस होंगे रद्द, जिला प्रशासन ने दी चेतावनी - WEAPONS license cancellation INDORE

चंबल के बाद इंदौर में भी लोगों को हथियार रखने का काफी शौक है. इंदौर में करीब 9 हजार लोगों के पास लाइसेंसी हथियार हैं. लेकिन अब कई लाइसेंसधारियों के लाइसेंस रद्द होने जा रहे हैं.

Warning to licensees in Indore, if deposit is not made then license will be canceled
इंदौर में लाइसेंसधारियों को चेतावनी, जमा नहीं किया तो लाइसेंस होगी रद्द

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 23, 2024, 11:11 AM IST

इंदौर। इंदौर में हथियार लाइसेंसधारियों की कमी नहीं है. चंबल, भिंड और मुरैना के बाद अब इंदौर में भी लाइसेंसी हथियारों की बड़ी तादाद है. लेकिन अब कई लाइसेंसधारियों पर कार्रवाई होने जा रही है. दरअसल, लोकसभा चुनाव में आचार संहिता से पहले सभी लाइसेंसधारियों को अपने हथियार थाने में जमा करना थे. स्थानीय थाना और जिला निर्वाचन कार्यालय के आदेश पर भी कई लाइसेंसधारियों ने अपना हथियार जमा नहीं किए, जिसके बाद जिला प्रशासन ने अब उन पर कार्रवाई की चेतावनी दी है.

इतने हथियार लाइसेंस हो सकते हैं निरस्त

इंदौर में करीब 9 हजार हथियार लाइसेंस धारी है. सभी लाइसेंसधारियों को चुनाव प्रक्रिया शुरू होते ही अपने हथियार कलेक्ट्रेट या नजदीकी थाने में जमा करने के निर्देश दिए गए थे. निर्देश पाते ही अधिकतर लोगों ने तो हथियार और लाइसेंस जमा कर दिए. लेकिन बताया जा रहा है कि अभी भी कुछ ऐसे लाइसेंसधारी हैं जिन्होंने अब तक अपना हथियार और लाइसेंस जमा नहीं किए. जब हथियार जमा करने वालों की समीक्षा की गई तो पता चला कि करीब 350 से अधिक लोगों ने अपना हथियार जमा नहीं किया है. ऐसे में इनक लाइसेंस निरस्त हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें:

जमीनी विवाद में बदमाशों ने किया था भाजपा नेता पर हमला, पुलिस के हत्थे चढ़े चार आरोपी

महज 100 रुपये की उधारी नहीं चुकाने पर युवक के पेट में चाकू घोंपा, हालत गंभीर

कलेक्टर बोले कानूनी कार्रवाई भी करेंगे

हथियार जमा नहीं करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की गई है. नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के बाद जिला प्रशासन ने एक बार फिर हथियार जमा नहीं करने वालों को निर्देश दिया कि वे अपने निकटतम थाने में हथियार जमा कर दें, नहीं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि "जिन लोगों ने गन जमा नहीं की है उनके लाइसेंस निरस्त किए जाएंगे और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details