इंदौर: देश की आर्थिक राजधानी के कई मुख्य मार्गों पर भारी ट्रैफिक को देखते हुए मुख्यमंत्री ने सोमवार 4 फ्लाईओवरों की सौगात दी है. फ्लाइओवरों के उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि "इन फ्लाईओवरों के बनने से इंदौर के लोगों को यातायात की समस्या से निजात मिलेगी. इंदौर हमारी प्रायोरिटी पर है. इसी तरह बाकी शहरों में भी ट्रैफिक जाम की समस्या हाल की जाएगी."
इंदौर के विकास को मिलेगी गति
दरअसल, सोमवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव इंदौर प्रवास पर रहे. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा,"इंदौर प्रदेश में विकास, उन्नति, प्रगति, व्यापार, व्यवसाय और कला, साहित्य, संस्कृति सबके लिए एक विशेष पहचान रखता है. दशहरा के मौके पर सोमवार को इंदौर को 4 फ्लाइओवर्स की बड़ी सौगात मिली है. यातायात की समस्या को हल करते हुए इंदौर को प्रायोरिटी पर लिया गया है. इंदौर में ट्रैफिक समस्या को देखते हुए फ्लाई ओवर बनाने की श्रृंखला बनी है, जो निरंतर जारी रहेगी. विकास के नए पैमाने पर इंदौर के मास्टर प्लान को लेकर काम किया जा रहा है, जिसके परिणाम जल्द आएंगे.
मुख्यमंत्री ने ब्रिज का किया लोकार्पण
मुख्यमंत्री डॉ. यादवने कहा कि "यात्रियों की समस्या को देखते हुए लोकार्पण करने का नया तरीका निकाला है. पहले ब्रिज बनने के बाद लोकार्पण करते थे, हमने थोड़ा बदलाव किया है. जनता की समस्या को देखते हुए अभी जितना ब्रिज बना है उतना ही शुरू कर रहे हैं. इससे लोगों को राहत मिलेगी." उन्होंने कहा कि "विकास निरंतर जारी रहेगा. दरअसल, मुख्यमंत्री फूटी कोठी पर संत सेवालाल सहित भावरकुवा खजराना लवकुश ब्रिज के लोकार्पण के लिए पहुंचे थे. जहां उन्होंने सभी ब्रिज की एक-एक भुजा की शुरुआत की है."