मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मोहन यादव का इंदौर को 'फ्लाई' तोहफा, 'बुलेट' की रफ्तार को भी मात देंगी गाड़ियां - MOHAN YADAV INAUGURATE 4 FLYOVERS

प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को इंदौर की जनता को 4 फ्लाईओवर सौंपे हैं. अब जनता को जाम से राहत मिलेगी.

MOHAN YADAV INAUGURATE 4 FLYOVERS
मोहन यादव ने 4 फ्लाईओवर का किया उद्घाटन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 14, 2024, 10:36 PM IST

इंदौर: देश की आर्थिक राजधानी के कई मुख्य मार्गों पर भारी ट्रैफिक को देखते हुए मुख्यमंत्री ने सोमवार 4 फ्लाईओवरों की सौगात दी है. फ्लाइओवरों के उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि "इन फ्लाईओवरों के बनने से इंदौर के लोगों को यातायात की समस्या से निजात मिलेगी. इंदौर हमारी प्रायोरिटी पर है. इसी तरह बाकी शहरों में भी ट्रैफिक जाम की समस्या हाल की जाएगी."

इंदौर के विकास को मिलेगी गति

दरअसल, सोमवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव इंदौर प्रवास पर रहे. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा,"इंदौर प्रदेश में विकास, उन्नति, प्रगति, व्यापार, व्यवसाय और कला, साहित्य, संस्कृति सबके लिए एक विशेष पहचान रखता है. दशहरा के मौके पर सोमवार को इंदौर को 4 फ्लाइओवर्स की बड़ी सौगात मिली है. यातायात की समस्या को हल करते हुए इंदौर को प्रायोरिटी पर लिया गया है. इंदौर में ट्रैफिक समस्या को देखते हुए फ्लाई ओवर बनाने की श्रृंखला बनी है, जो निरंतर जारी रहेगी. विकास के नए पैमाने पर इंदौर के मास्टर प्लान को लेकर काम किया जा रहा है, जिसके परिणाम जल्द आएंगे.

मोहन यादव का इंदौर को 'फ्लाई' तोहफा (ETV Bharat)

मुख्यमंत्री ने ब्रिज का किया लोकार्पण

मुख्यमंत्री डॉ. यादवने कहा कि "यात्रियों की समस्या को देखते हुए लोकार्पण करने का नया तरीका निकाला है. पहले ब्रिज बनने के बाद लोकार्पण करते थे, हमने थोड़ा बदलाव किया है. जनता की समस्या को देखते हुए अभी जितना ब्रिज बना है उतना ही शुरू कर रहे हैं. इससे लोगों को राहत मिलेगी." उन्होंने कहा कि "विकास निरंतर जारी रहेगा. दरअसल, मुख्यमंत्री फूटी कोठी पर संत सेवालाल सहित भावरकुवा खजराना लवकुश ब्रिज के लोकार्पण के लिए पहुंचे थे. जहां उन्होंने सभी ब्रिज की एक-एक भुजा की शुरुआत की है."

इंदौर को मिलेगी 4 फ्लाईओवर की सौगात (ETV Bharat)

यहां पढ़ें...

इंदौर में अब सरपट दौड़ेंगे वाहन, यहां बने 4 फ्लाईओवर, CM आज करेंगे लोकार्पण

1500 करोड़ से जबलपुर बनेगा फ्लाईओवर सिटी, 4 नए ब्रिज सीधे ले जाएंगे रीवा सतना नागपुर

कैलाश बोले कांग्रेस के शासन में बने थे सिर्फ 2 पुल

फ्लाईओवर्स के लोकार्पण समारोह में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, "कांग्रेस के शासनकाल में इंदौर में सिर्फ 2 पुल ही बने थे, लेकिन अब भाजपा के शासन में इनकी संख्या कई गुना हो चुकी है. इस दौरान उन्होंने एक बार फिर नशे के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि नशे के खिलाफ "कार्रवाई में माफिया तक पहुंचाना जरूरी है." उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि "नशे की बड़ी खेप उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से आती है ऐसे में जब तक राज्य सरकार भोपाल स्तर पर कठोर कार्रवाई नहीं करेगी. जब तक नशे पर नियंत्रण लगना मुश्किल है. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि प्रदेश में नशाखोरी पर नियंत्रण के लिए प्रभावी कार्रवाई करनी पड़ेगी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details