इंदौर: क्राइम ब्रांच की टीम ने ड्रग्स तस्करों के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले मुख्य सप्लायर समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तलाशी में आरोपी के कब्जे से एमडी ड्रग्स बरामद हुआ है. इनमें से गिरफ्तार कई आरोपियों के खिलाफ पहले से कई धाराओं में मुकदमा दर्ज है. फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है.
मुखबिर से मिली थी सूचना
क्राइम ब्रांच के डीसीपी राजेश त्रिपाठी ने कहा, "शहर में लगातार अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों की धरपकड़ की जा रही है. मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि किला मैदान स्थित गुटकेश्वर मंदिर के पास एक काले रंग की स्कॉर्पियो में कुछ संदिग्ध है, उनके पास अवैध मादक पदार्थ हो सकता है."
इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम ने किया गिरफ्तार (ETV Bharat) राजस्थान तक जुड़े हैं तार
पुलिस ने सूचना के आधार पर घेराबंदी कर कार को रोकने की कोशिश की लेकिन आरोपी भागने लगा. हालांकि, आरोपी की गाड़ी चैंबर से टकरा गई और पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में गोलू उर्फ आदिल खान निवासी राजस्थान , सद्दाम कुरैशी निवासी रतलाम, जावेद उर्फ रेहान शेख निवासी भंवर कुवा इंदौर और शुभम उर्फ सन्नी निवासी शामिल है.
52 ग्राम ड्रग्स बरामद
पुलिस ने जब सभी आरोपियों की तलाशी ली तो उनके पास से 52 ग्राम एमडी ड्रग्स मिला. शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि गोलू नामक तस्कर सद्दाम कुरैशी के माध्यम से इंदौर में आरोपी रेहान को ड्रग्स पहुंचाता था. आरोपी सद्दाम और रेहान कई मामलों में फरार चल रहे थे. आरोपियों ने कहा कि इंदौर में छात्रों को ड्रग्स सप्लाई करते थे. क्राइम ब्रांच के डीसीपी राजेश त्रिपाठी ने कहा, ''पुलिस फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है. उम्मीद है कि जल्द ही कुछ और आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकती है.''