लखनऊः राजधानी में आज से इंदिरा ब्रिज की मरम्मत का कार्य शुरू किया जाएगा. आईटी कॉलेज से निशातगंज चौराहे के बीच बने इंदिरा ब्रिज की मरम्मत का कार्य अगले एक माह तक चलेगा. ऐसे में इस ब्रिज पर आवागमन इस दौरान बंद रहेगा जिसको देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने डाइवर्जन जारी किया है. इस ब्रिज पर रोजाना 50 हजार से अधिक गाड़ियां गुजरती है.
23 मई तक लागू रहेगा ये ट्रैफिक डाइवर्जन
- आईटी चौराहे से निशातगंज आने वाला यातायात ब्रिज पर चढ़ने से लगभग 50 मीटर पहले बांये मुड़कर महानगर रेलेवे क्रासिंग की ओर होते हुए या दाहिने मुड़कर छन्नी लाल चौराहा से गोल मार्केट चौराहा की तरफ से होते हुए अपने गंन्तव्य हेतु आवागमन कर सकेंगे.
- निशातगंज से आईटी चौराहे की तरफ आने वाला यातायात गोल मार्केट/निशातगंज ओवरब्रिज के दाहिने सर्विस लेन फातिमा अस्पताल के सामने से होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेगा.
दरअसल, आईटी कॉलेज से निशातगंज के बीच रेलवे ओवर ब्रिज की आयु बढ़ाने और क्षमता का आकलन करने के लिए एक्सपेंशन जॉइंट्स, बियरिंग में ऑयलिंग और ग्रीसिंग, रेलिंग और फुटपाथ के रंगरोगन के साथ थर्मोप्लास्टिक और हजार्ड मार्कर का काम होना है. इस काम में कीरब एक माह तक का समय लग सकता है. बताया गया कि पुल की मरम्मत का काम एक अवधि पूरी होने पर कराया जाता है.