उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ के इस ब्रिज को एक महीने के लिए किया गया बंद, इन वैकल्पिक रास्तों से होकर जाएं - Indira Bridge lucknow - INDIRA BRIDGE LUCKNOW

लखनऊ में एक माह तक आईटी से निशातगंज को जोड़ने वाला इंदिरा ब्रिज बंद रहेगा. चलिए जानते हैं कि इस दौरान किन वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Indira Bridge lucknow
Indira Bridge lucknow

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 24, 2024, 10:19 AM IST

लखनऊः राजधानी में आज से इंदिरा ब्रिज की मरम्मत का कार्य शुरू किया जाएगा. आईटी कॉलेज से निशातगंज चौराहे के बीच बने इंदिरा ब्रिज की मरम्मत का कार्य अगले एक माह तक चलेगा. ऐसे में इस ब्रिज पर आवागमन इस दौरान बंद रहेगा जिसको देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने डाइवर्जन जारी किया है. इस ब्रिज पर रोजाना 50 हजार से अधिक गाड़ियां गुजरती है.

23 मई तक लागू रहेगा ये ट्रैफिक डाइवर्जन

  • आईटी चौराहे से निशातगंज आने वाला यातायात ब्रिज पर चढ़ने से लगभग 50 मीटर पहले बांये मुड़कर महानगर रेलेवे क्रासिंग की ओर होते हुए या दाहिने मुड़कर छन्नी लाल चौराहा से गोल मार्केट चौराहा की तरफ से होते हुए अपने गंन्तव्य हेतु आवागमन कर सकेंगे.
  • निशातगंज से आईटी चौराहे की तरफ आने वाला यातायात गोल मार्केट/निशातगंज ओवरब्रिज के दाहिने सर्विस लेन फातिमा अस्पताल के सामने से होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेगा.


    दरअसल, आईटी कॉलेज से निशातगंज के बीच रेलवे ओवर ब्रिज की आयु बढ़ाने और क्षमता का आकलन करने के लिए एक्सपेंशन जॉइंट्स, बियरिंग में ऑयलिंग और ग्रीसिंग, रेलिंग और फुटपाथ के रंगरोगन के साथ थर्मोप्लास्टिक और हजार्ड मार्कर का काम होना है. इस काम में कीरब एक माह तक का समय लग सकता है. बताया गया कि पुल की मरम्मत का काम एक अवधि पूरी होने पर कराया जाता है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details