छत्तीसगढ़

chhattisgarh

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 7, 2024, 10:39 PM IST

ETV Bharat / state

बस्तरवासियों के लिए खुशखबरी, रायपुर-जगदलपुर-हैदराबाद के लिए इंडिगो की डेली फ्लाइट होगी शुरू

Indigo Will Started Daily Flight in Bastar जगदलपुर के दंतेश्वरी एयरपोर्ट से लोगों को रोजाना रायपुर और हैदराबाद के लिए फ्लाइट मिलने वाली है. अभी अलाइंस एयर विमान सेवा जारी है. लेकिन अब 31 मार्च 2024 से इंडिगो भी विमान सेवा शुरु करने जा रही है. इस विमान के शुरू होने से बस्तरवासियों को बड़ी राहत मिलने वाली है.

Indigo Will Started Daily Flight in Bastar
बस्तर में इंडिगो की डेली फ्लाइट होगी शुरू

जगदलपुर: छत्तीसगढ़ में बस्तरवासियों के लिए हवाई सुविधा बीते सालों ही शुरू की गई थी. लेकिन अब एक और विमान कंपनी बस्तर में विमान सेवा शुरू करने जा रहा है. जगदलपुर के दंतेश्वरी एयरपोर्ट में 31 मार्च 2024 से इंडिगो भी विमान सेवा शुरू करेगी. इस विमान के शुरू होने से हवाई यात्रियों को काफी राहत मिलने वाली है. इंडिगो की फ्लाइट प्रतिदिन हैदराबाद से जगदलपुर और रायपुर जाएगी. जिसके बाद उसी दिन रायपुर से जगदलपुर होते हैदराबाद वापस लौटेगी.

कलेक्टर ने बुलाई एयरपोर्ट अधिकारियों की बैठक: बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम ने सुचारू विमान सेवा संचालन हेतु बुधवार को एयरपोर्ट से संबंधित अधिकारियों की बैठक ली. इस बैठक में एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में बीसीएएस द्वारा दिए गए सुझावों से पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा को अवगत कराया. नगरीय क्षेत्र में एयरपोर्ट के रनवे के दोनों तरफ की एप्रोच पाथ (हाईवे एवं बोघघाट) में 15 किलोमीटर के क्षेत्र तक किसी भी प्रकार की ’हाईराइस भवन’ बनाने की अनुमति प्रदान नहीं करने हेतु नगर निगम को कहा गया है. साथ ही भवन निर्माता को एयरपोर्ट एथॉरिटी ऑफ इंडिया के एनओसी शाखा से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने की आवश्यकता पर चर्चा की गई.

कलेक्टर ने काम पूरा करने दिए निर्देश: एयरपोर्ट में निर्माणाधीन विकास कार्यों में रनवे, एप्रोन, टैक्सी वे में मार्किंग एवं केक फिलिंग का कार्य जारी है. साथ ही ऑप्सटेकल मार्किंग, हेलीकाप्टर पार्किंग और एप्रोन के समीप एप्रोन स्ट्रीप का कार्य प्रगति पर है. तीनों लंबित कार्यों को एक माह के अंदर अनिवार्य रूप से पूरा करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को दिया गया है. इसके अलावा रिकार्पेटिंग ऑफ रनवे, आईश्योलजेशन वे का निर्माण कार्य, पैरीमीटर रोड, बाउंडरीवाल, कंस्नटीना वाल, ड्रेन आदि कार्यों के पूर्व प्रेषित प्राक्कलन को विमानन विभाग से स्वीकृति हेतु अनुरोध करने के निर्देश दिए गए हैं.

दरअसल, रायपुर से जगदलपुर होते हुए एलाइंस एयर विमान शुरुआती तौर पर प्रतिदिन चल रही थी. लेकिन धीरे धीरे सप्ताह में अब दो दिनों तक विमान का संचालन किया जा रहा है. जिससे विमान की सेवा लेने वाले बस्तरवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था.अब इंडिगो विमान शुरू होने से एक बार फिर से बस्तवासियों को काफी सुविधा उपलब्ध होगी.

अरपा महोत्सव की 10 फरवरी से होगी शुरुआत, 9 फरवरी को मैराथन का भी आयोजन
अरपा नदी में गंदगी को लेकर हाईकोर्ट सख्त, राज्य सरकार को जारी किए निर्देश
बेमेतरा जनपद पंचायत का उपचुनाव सम्पन्न, रीना वर्मा चुनी गईं अध्यक्ष और हीरेन्द्र वैष्णव उपाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details