जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सलगढ़ यानी कि बस्तर को लगातार हवाई सेवा के जरिए अलग-अलग राज्यों से जोड़ा जा रहा है. जगदलपुर एयरपोर्ट में विमानों का विस्तार हो रहा है.इस बीच एक बार फिर से उड़ान योजना के तहत छत्तीसगढ़ के बस्तर को नियमित विमान सेवा की सुविधा मिली है. इंडिगो एयरलाइंस ने जगदलपुर से रायपुर और जगदलपुर से हैदराबाद के लिए नियमित विमान सेवा रविवार से शुरू की है. पहले दिन जगदलपुर पहुंची इंडिगो फ्लाइट का वाटर कैनन से भव्य स्वागत किया गया. विमान सेवा शुरू होने के पहले ही दिन हैदराबाद से जगदलपुर 70 यात्री पहुंचे. वहीं, 73 यात्री जगदलपुर से हैदराबाद के लिए रवाना हुए.
आज से शुरू हुई इंडिगो हवाई सेवा: बस्तर से एक और नई फ्लाइट की सौगात मिलने के दौरान इसके स्वागत में जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे. साथ ही इंडिगो एयरलाइंस के अधिकारी और एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी भी इस दौरान शामिल रहे. इस बारे में बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम के ने बताया कि, "जगदलपुर के मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट से नियमित सेवा हैदराबाद, जगदलपुर और रायपुर के लिए शुरू हुई है. यह सेवा कमर्शियल दरों पर शुरू हुई है. इससे बस्तर वासियों को यात्रा करने में काफी सुविधा मिलेगी. इसका लाभ बस्तर के उद्योग और टूरिज्म पर भी काफी अच्छा पड़ेगा. साथ ही विमान सेवा शुरू होने से टूरिज्म की संख्या भी बढ़ेगी. इससे आने वाले समय में बस्तर के युवाओं को रोजगार मिलेगा. इससे बस्तर की दिशा और दशा दोनों में बदलाव आएगा."