डीडवाना. राजस्थान के डीडवाना से नौकरी का झांसा देकर रूस भेजे गए युवकों को रूसी सेना में शामिल करने के मामले में डीडवाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने इस मामले में नामजद आरोपी एजेंट महेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.
मौलासर थाना अधिकारी वीरेंद्र सिंह के अनुसार एजेंट महेंद्र कुमार ने नेमाराम सहित तीन अन्य युवकों को अच्छी सैलरी और कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी का झांसा देकर रूस भेजा था, लेकिन वहां नौकरी करने के बजाय उन्हें रूसी सेना में भर्ती करवा दिया गया. रूस में नेमाराम सहित बाकी युवकों को रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध में धकेल दिया गया. इस दौरान नेमाराम को गोली लगने से वह घायल हो गया.
पढे़ं :रूस में फंसे भारतीय युवाओं को वापस लाएंगे, विदेश मंत्रालय ने कार्रवाई शुरू कर दी है : मीनाक्षी लेखी