छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में भारतीय सड़क कांग्रेस का अधिवेशन, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी होंगे शामिल - INDIAN ROAD CONGRESS CONVENTION

रायपुर में देशभर से चुने हुए इंजीनियर जुटेंगे. सड़क निर्माण की आधुनिक तकनीक और गुणवत्ता पर नितिन गड़करी के साथ मंथन करेंगे.

Indian Road Congress convention
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी होंगे शामिल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 7, 2024, 9:45 PM IST

Updated : Nov 8, 2024, 7:03 AM IST

रायपुर: भारतीय सड़क कांग्रेस अधिवेशन रायपुर में आज से शुरू हो रहा है. भारतीय सड़क कांग्रेस का यह 83वां अधिवेशन है. ये अधिवेशन आज से शुरू होकर 11 नवंबर तक चलेगा. अधिवेशन में मुख्य अतिथि केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी होंगे. गड़करी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 8 नवंबर को रायपुर पहुंच रहे हैं. रायपुर में इस बात की जानकारी उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने पत्रकार वार्ता के दौरान दी.

भारतीय सड़क कांग्रेस अधिवेशन रायपुर में:अरुण साव ने बताया कि इंडियन रोड कांग्रेस सड़क और सेतु निर्माण से संबंधित गाइडलाइंस निर्धारित करने का काम स्टैंडर्ड निर्धारित करने का काम यानी मानक निर्धारित करने का काम यह देश की सर्वोच्च संस्था है. इंडियन रोड कांग्रेस द्वारा निर्धारित स्टैंडर्ड मापदनड के हिसाब से भारत सरकार और अन्य जो निर्माण एजेंसियां और सरकार हैं सब उस स्टैंडर्ड के हिसाब से काम करती हैं. इंडियन रोड कांग्रेस का अधिवेशन किसी न किसी राज्य में आयोजित होता है. हम सबका सौभाग्य है कि इस बार यह अधिवेशन आयोजित करने का अवसर छत्तीसगढ़ को मिला है. छत्तीसगढ़ के लिए बहुत ऐतिहासिक और गौरव का वक्त है.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी होंगे शामिल (ETV Bharat)

2000 से ज्यादा चुने हुए इंजीनियर पहुंचेंगे: अरुण साव ने कहा कि जब देश के 2000 से अधिक इंजीनियर, विशेषज्ञ वैज्ञानिक पूरे देश भर से यहां आने वाले हैं. टेक्निकल सेशन होंगे और जो दुनिया में इनोवेशन हो रहे हैं रोड निर्माण को लेकर उसपर चर्चा होगी. डिप्टी सीएम ने बताया कि अधिवेशन में रोड एक्सीडेंट को रोकने से लेकर ब्रिज निर्माण तक पर चर्चा होगी. आयोजन की हमें जिम्मेदारी मिली है ये छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का पल है.डिप्टी सीएम ने कहा कि देश भर से जो अभियंता, विशेषज्ञ और वैज्ञानिक आने वाले हैं उनको किसी तरह की दिक्कत ना हो और आए तो बहुत प्रसन्न होकर यहां से जाएं यह व्यवस्था और इसकी तैयारी हम सब ने की है.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी होंगे शामिल (ETV Bharat)
कल हमारे देश के सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी इस अधिवेशन का शाम 4:30 बजे शुभारंभ करेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता हमारे राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय करेंगे. इंडियन रोड कांग्रेस के सभी पदाधिकारी आए हुए हैं और उनकी देखरेख में कल से यानी 8 से 11 तक यह अधिवेशन चलने वाला है.:अरुण साव, डिप्टी सीएम

छत्तीसगढ़िया परंपरा देखने का मेहमानों को मिलेगा मौका: डिप्टी सीएम ने कहा कि देशभर से लोग आ रहे हैं. हमने कोशिश की है कि हमारे छत्तीसगढ़ की ताकत भी देश भर के लोग जानें. छत्तीसगढ़ की प्राकृतिक संसाधनों के बारे में जाने, छत्तीसगढ़ के धार्मिक पौराणिक विशेषताओं के बारे में जानकारी लें. जो प्रतिनिधि आएंगे उनको हमारे ऐतिहासिक और पौराणिक स्थल पर्यटन स्थल पर लेकर जाने की भी व्यवस्था हमने की है. छत्तीसगढ़िया संस्कृति और परंपरा से परिचय सभी मेहमानों को कराया जाएगा.

इंजीनियरों का लगेगा मेला: अधिवेशन में देश के 2000 से अधिक इंजीनियर, विशेषज्ञ वैज्ञानिक भाग लेंगे. इस अधिवेशन में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और नेशनल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी के इंजीनियर शामिल होंगे. जिसमें रायपुर NIT, रायपुर ट्रिपल आईटी और रायपुर के अन्य सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज के इंजीनियरिंग क्षेत्र के 1000 से ज्यादा शिक्षक और विद्यार्थी शामिल होंगे.

क्यों होता है सड़क कांग्रेस अधिवेशन: अंग्रेजों के समय में वर्ष 1929 में सड़कों को बेहतर बनाने के लिए जयकर कमेटी का गठन किया गया था. इसके सुझाव के अनुसार 1934 में भारतीय सड़क कांग्रेस की स्थापना हुई. उसके बाद से लगातार इस अधिवेशन को किया जा रहा है. कोरोना काल में सिर्फ अधिवेशन को नहीं किया गया. भारतीय सड़क कांग्रेस का मुख्य उद्देश्य इंजीनियरों को आधुनिक तकनीक से सड़क निर्माण के बारे में जानकारी देना है.

गांधीनगर में हुआ था इसके पहले अधिवेशन: भारतीय सड़क कांग्रेस की बात करें तो इसका 79वां भारतीय सड़क कांग्रेस अधिवेशन 2018 में नागपुर में हुआ. इसके बाद 80वां अधिवेशन 2019 में पटना बिहार में हुआ. 81वां अधिवेशन 2022 में लखनऊ में हुआ. 82वां अधिवेशन गुजरात के गांधीनगर में हुआ. 83वां अधिवेशन रायपुर छत्तीसगढ़ में होने जा रहा है.

अबूझमाड़ मुठभेड़: 'प्रमुख महिला नक्सली ने अपनी आखिरी बैठक में किया था सड़क निर्माण का विरोध'
अमेरिका की सड़कों को टक्कर देगी छत्तीसगढ़ की सड़कें, हमारी सरकार कर रही काम: डिप्टी सीएम अरुण साव - Arun Sao in Bastar Visit
अमेरिका दौरे में सड़क निर्माण की विकसित तकनीक पर हुई चर्चा, रोड कंस्ट्रक्शन में इसका होगा इस्तेमाल: अरुण साव - Deputy CM Arun Sao US Visit
Last Updated : Nov 8, 2024, 7:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details