उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गजब टेंशन: ट्रेनों में वेटिंग, स्लीपर में वेटिंग वालों की एंट्री बैन, जनरल में जगह नहीं, आखिर क्या करें...

Indian Railways: लखनऊ से दिल्ली की ओर जाने वाले यात्रियों की संख्या सबसे अधिक. शनिवार और रविवार को यात्रियों की वेटिंग सबसे ज्यादा.

indian-railways-train-ticket-booking-reservation-full-waiting new rules latest news
यात्रियों की सता रही वापसी की टेंशन. (photo credit: gitty images)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 5 hours ago

लखनऊः दीपोत्सव रविवार का समापन रविवार को हो जाएगा. ऐसे में सोमवार को सभी ऑफिसेज और शिक्षण संस्थान खुलने हैं. ऐसे में त्यौहार मना कर ट्रेनों से लौटने वालों का सिलसिला शनिवार से शुरू हो गया है. रविवार को भी ट्रेनों में जाने वालों की भीड़ उमड़ने की उम्मीद है. सबसे ज्यादा भीड़ लखनऊ से दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में है आलम यह है कि विभिन्न ट्रेनों में सैकड़ो मुसाफिर वेटिंग सूची में है. ऐसे में सफर करने वाले यात्रियों की हालत काफी खराब है. त्यौहार तो मना लिया अब वापसी कैसे होगी? इसको लेकर वेटिंग वाले मुसाफिरों की धड़कन बढ़ गई है. वेटिंग टिकट को लेकर उन्हें सबसे ज्यादा परेशानी है. स्लीपर में एंट्री बैन होने और जनरल कोच में जगह न होने से उन्हें टेंशन सता रही है कि आखिर वह कैसे काम पर लौटें.


कन्फर्म वालों की मौज, वेटिंग वालों को टेंशन: दीपावली मना कर लौटने वाले उन यात्रियों की मौज है जिन्होंने पहले से टिकट कंफर्म कर रखा है. दिक्कतें उनके लिए पैदा हो गई है. जिनके टिकट वेटिंग में है. स्थिति इतनी विकट है कि अयोध्या कैंट से दिल्ली जाने वाली अयोध्या एक्सप्रेस में 2 नवंबर की स्लीपर में 235 वेटिंग है. जबकि 3 नवंबर को जब वेटिंग बढ़कर 260 पहुंच गई है. लखनऊ से नई दिल्ली जाने वाली गोमती एक्सप्रेस में आमतौर पर ट्रेन छूटने से पहले साधारण चेयरकर में कंफर्म सीट मिल जाती है. लेकिन इस ट्रेन में भी टिकट कंफर्म नहीं मिल रहा है आलम यह है कि दो तीन चार पांच छह नवंबर को कौन सा 24, 64, 74, 62 और 42 वेटिंग है. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि दीपावली के बाद लखनऊ से दिल्ली लौटने वालों की ट्रेन में कितनी भीड़ है?


लखनऊ मेल का बुरा हालःवीआईपी ट्रेन लखनऊ मेल का तो बहुत ही बुरा हाल है दो वह 3 नवंबर को स्लीपर श्रेणी में बुधवार शाम तक 91 बात 156 वेटिंग टिकट एसी में 81 और 131 वेटिंग, तो सेकंड एसी में 65 और 39 वेटिंग सूची दिखाई दे रही है. लखनऊ से नई दिल्ली जाने वाली कॉर्पोरेट ट्रेन तेजस में तो दो वह तीन नवंबर को एक चेयर कर में 98 और 99 वेटिंग, तो एक्जीक्यूटिव श्रेणी में शनिवार को 18 वेटिंग है. तो रविवार को नो रूम हो गया है. अब वेटिंग के टिकट पर भी रोक लगा दी गई है. लखनऊ नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस के शनिवार और रविवार को एक चेयर कर में 46 और 195 वेटिंग है. वहीं एक्जीक्यूटिव श्रेणी में नो रूम है.


बिहार से जाने वाली ट्रेनों में भीड़ का सिलसिला अभी जारी हैःवहीं दूसरी तरफ दीपावली के बाद छठ महापर्व को लेकर बिहार की ट्रेनों में भीड़ का सिलसिला अभी जारी है. लखनऊ से चलने वाली ट्रेनों के अलावा यहां से गुजरने वाली ट्रेनों में पैर रखने की भी जगह नहीं है. सबसे बुरा हाल दिल्ली से लखनऊ होकर बिहार जाने वाली ट्रेनों का है. दिल्ली से पूरी ट्रेन पैक चल रही है, रास्ते के स्टेशनों पर मुसाफिरों को बहुत दिक्कत हो के बाद बोगी में प्रवेश मिल पा रहा है. यह भी तब है जब रेलवे के पिछले साल के मुकाबले बहुत संख्या में स्पेशल ट्रेनों को चलाया है. इतना ही नहीं देश के विभिन्न स्थानों से उत्तर प्रदेश के रास्ते बिहार के लिए प्रतिदिन नई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है. छठ महापर्व 7 नवंबर को है एसएमएस 6 नवंबर तक की बिहार की कई ट्रेनों में भीड़ का सिलसिला ऐसे ही जारी रहेगा.


ये भी पढ़ेंः यात्रीगण ध्यान दें! त्योहारों पर रेलवे ने शुरू की फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details