उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी से गुजरने वाली 18 ट्रेनें फरवरी में कैसिंल, देहादून, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान तक का सफर होगा प्रभावित, कई का रूट बदला - INDIAN RAILWAYS

बालामऊ स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग की वजह से रेलवे ने निरस्त की ट्रेनें.

indian railways canceled 18 trains february up irctc news.
रेलवे ने फरवरी में रद की 18 ट्रेनें. (photo credit: gitty images)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 6 hours ago

लखनऊ: बालामऊ स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग की वजह से 14 से 19 फरवरी तक कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है. कुछ ट्रेनों को बदले मार्ग से संचालित किया जाएगा. इस दौरान नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा.


पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 15 और 16 फरवरी को चलने वाली 12203 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस, 13, 16 व 17 फरवरी को चलने वाली 12204 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस, 15 से 18 फरवरी तक चलने वाली 12557/12558 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस सीतापुर सिटी-शाहजहापुर के रास्ते चलाई जायेंगी. ये गाड़ियां इस दौरान लखनऊ स्टेशन पर नहीं आएंगी.

  • ये ट्रेनें निरस्त
  • 14 से 18 फरवरी तक 22453 लखनऊ जं.-मेरठ सिटी एक्सप्रेस.
  • 15 से 19 फरवरी तक 22454 मेरठ सिटी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस.
  • 14 व 16 फरवरी को 15119 बनारस-देहरादून एक्सप्रेस.
  • 15 व 17 फरवरी को 15120 देहरादून-बनारस एक्सप्रेस.
  • 15, 16 व 17 फरवरी को 15127 बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस.
  • 16, 17 व 18 फरवरी को 15128 नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस.
  • 14 से 18 फरवरी तक 15011 लखनऊ जं.-चण्डीगढ़ एक्सप्रेस.
  • 15 से 19 फरवरी तक 15012 चण्डीगढ़-लखनऊ जं. एक्सप्रेस.
  • 16 फरवरी को 22541 बनारस-आनन्द विहार टर्मिनस.
  • 17 फरवरी को 22542 आनन्द विहार टर्मिनस-बनारस.
  • 17 फरवरी को 15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस.
  • 15 फरवरी को 15002 देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस.
  • 14 फरवरी को 15005 गोरखपुर-देहरादून एक्सप्रेस.
  • 18 फरवरी को 15006 देहरादून-गोरखपुर एक्सप्रेस.
  • 13 से 18 फरवरी तक 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस.
  • 15 से 20 फरवरी तक 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस.
  • 14, 16 व 18 फरवरी को 15715 किशनगंज-अजमेर एक्सप्रेस.
  • 17, 18 व 20 फरवरी को 15716 अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस.

ABOUT THE AUTHOR

...view details