भोपाल।पश्चिम मध्य रेल भोपाल मंडल के अनुसार गर्मियों के अवकाश को देखते हुए ट्रेन संख्या 06071/06072 कोच्चुवेली-नई दिल्ली-कोच्चुवेली के मध्य स्पेशल ट्रेन चलेगी. ये ट्रेन वाया बीना, भोपाल, इटारसी होते हुए चलेगी. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि समर स्पेशल ट्रेनों की अधिक जानकारी के लिए रेलवे के अधिकृत पूछताछ सेवा एनटीईएस 139 रेल मदद से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
दक्षिण भारत की यात्रा करने वालों के लिए 3 जून तक ट्रेन
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक सौरभ कटारिया ने बताया "गाड़ी संख्या 06071 कोच्चुवेली-नई दिल्ली एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 31.05.2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को कोच्चुवेली स्टेशन से 14.15 बजे प्रस्थान कर, तीसरे दिन रविवार को 04.55 बजे इटारसी, 06.45 बजे भोपाल, 08.45 बजे बीना और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 19.00 बजे नई दिल्ली स्टेशन पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 06072 नई दिल्ली-कोच्चुवेली एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 03.06.2024 तक प्रत्येक सोमवार को नई दिल्ली स्टेशन से 05.10 बजे प्रस्थान कर, 13.35 बजे बीना, 15.25 बजे भोपाल, 17.10 बजे इटारसी और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन बुधवार को 07.10 बजे कोच्चुवेली स्टेशन पहुंचेगी."
ALSO READ: |