मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

यात्रियों को राहत! जनरल टिकट के लिए रेलवे काउंटर पर नहीं लगाना होगा कतार, घर बैठे होगी बुकिंग, जानिए प्रोसेस - Geo FENCING DISTANCE OPTION REMOVED

रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. रेलवे विभाग ने ऑनलाइन एप्लीकेशन से जियो-फेंसिंग दूरी का प्रतिबंध खत्म हो गया है. अभ यात्री मोबाइल एप के जरिये किसी भी स्टेशन का घर बैठे यूटीएस (अनारक्षित) टिकट ले सकेंगे.

JIO FENCING DISTANCE OPTION REMOVED
जनरल टिकट के लिए रेलवे काउंटर पर नहीं लगाना होगा कतार

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 1, 2024, 12:20 PM IST

Updated : May 1, 2024, 12:29 PM IST

छिंदवाड़ा। रेल यात्रियों के लिए राहत भरी न्यूज है. जनरल टिकट लेकर रेल यात्रा करने वाले यात्रियों को अब टिकट काउंटर में लंबी कतारें नहीं लगानी पड़ेगी. इसके लिए रेलवे विभाग ने ऑनलाइन एप्लीकेशन से जियो-फेसिंग दूरी का ऑप्शन हटा दिया है. अब जनरल टिकट पर यात्रा करने वाले यात्री अपने घर बैठे ही ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं. इससे पहले आपको बुकिंग स्टेशन के 50 किलोमीटर के दायरे में रहना जरूरी था, जिले हटा दिया गया है.

घर बैठे UTS ऑन मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए टिकट होगी बुक

रेलवे विभाग ने UTS ऑनलाइन एप्लीकेशन जारी किया था जिसमें जिओ-फेसिंग दूरी के कुछ नियम थे. इस एप्लीकेशन में अब तक एक स्टेशन से निश्चित दूरी के ही यात्री टिकट बुक कर यात्रा कर सकते थे, लेकिन अब रेलवे विभाग ने इस प्रतिबंध को हटा दिया है. इसके बाद अब जनरल टिकट में रेल यात्रा करने वाले कोई भी यात्री कहीं से भी ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं. फिलहाल UTS ऑन मोबाइल ऐप से टिकट बुक करने के लिए बाहरी सीमा जियो-फेंसिंग दूरी का प्रतिबंध 20 किलोमीटर का था. यानी कोई भी यात्री वर्तमान में किसी स्टेशन से अधिकतम 20 किमी की दूरी तक ही उस स्टेशन से यात्रा के लिए अनारक्षित टिकट या प्लेटफॉर्म टिकट बुक कर सकता था.

टिकट काउंटर में नहीं लगाना होगा लाइन जीपीएस अनिवार्य

छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन प्रबंधक हेमराज मीणा ने बताया कि ''जनरल टिकट लेकर रेल यात्रा करने वाली यात्रियों को स्टेशन में आकर टिकट काउंटर में कतार लगाना पड़ता था, जिसके चलते कई बार परेशानियों का भी सामना उठाना पड़ता था. अब इन परेशानियों से उन्हें निजात मिलेगी वे घर पर ही UTS ऑन मोबाइल एप्लीकेशन मोबाइल में इंस्टॉल कर जनरल टिकट और प्लेटफार्म टिकट भी बुक कर सकेंगे. हालांकि इसके लिए जीपीएस मोबाइल में चालू होना अनिवार्य है. स्टेशन के बाहर से टिकट बुक हो सकती है. स्टेशन परिसर के भीतर आने पर यह सुविधा यात्रियों को नहीं मिलेगी.''

Also Read:

ट्रेन की ऑनलाइन बुकिंग हुई और आसान, बदल गया टिकट खरीदने का यह नियम, जाने तरीका - Railway Uts Mobile App Rules Change

गर्मी की छुट्टियों की है प्लानिंग तो टिकट की न करें चिंता, एमपी के इन स्टेशनों से चलेंगी समर स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरा शेड्यूल - New Summer Special Trains For Mp

भोपाल में फ्लाइओवर और रेलवे ब्रिज शुरू होते ही कम हो होगा 30 प्रतिशत ट्रैफिक, जानें कब से होगी शुरुआत - Bhopal Traffic Will Reduced

जानकारी के अभाव में 10 फीसदी लोग भी नहीं कर रहे हैं UTS ऑन मोबाइल ऐप का इस्तेमाल

स्टेशन प्रबंधक हेमराज मीणा ने बताया कि ''रेलवे विभाग द्वारा यात्रियों को सुविधा दी गई है लेकिन जानकारी की कमी के चलते लोग इसका इस्तेमाल कम कर रहे हैं. छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन की अगर बात की जाए तो 10 फीसदी से भी कम यात्री जनरल का टिकट ऑनलाइन बुक कर पाते हैं. अधिकतर यात्री टिकट काउंटर में ही लंबी-लंबी कतारों में खड़े होकर टिकट लेते हैं जबकि यह एक आसान सुविधा है.''

Last Updated : May 1, 2024, 12:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details