छिंदवाड़ा। रेल यात्रियों के लिए राहत भरी न्यूज है. जनरल टिकट लेकर रेल यात्रा करने वाले यात्रियों को अब टिकट काउंटर में लंबी कतारें नहीं लगानी पड़ेगी. इसके लिए रेलवे विभाग ने ऑनलाइन एप्लीकेशन से जियो-फेसिंग दूरी का ऑप्शन हटा दिया है. अब जनरल टिकट पर यात्रा करने वाले यात्री अपने घर बैठे ही ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं. इससे पहले आपको बुकिंग स्टेशन के 50 किलोमीटर के दायरे में रहना जरूरी था, जिले हटा दिया गया है.
घर बैठे UTS ऑन मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए टिकट होगी बुक
रेलवे विभाग ने UTS ऑनलाइन एप्लीकेशन जारी किया था जिसमें जिओ-फेसिंग दूरी के कुछ नियम थे. इस एप्लीकेशन में अब तक एक स्टेशन से निश्चित दूरी के ही यात्री टिकट बुक कर यात्रा कर सकते थे, लेकिन अब रेलवे विभाग ने इस प्रतिबंध को हटा दिया है. इसके बाद अब जनरल टिकट में रेल यात्रा करने वाले कोई भी यात्री कहीं से भी ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं. फिलहाल UTS ऑन मोबाइल ऐप से टिकट बुक करने के लिए बाहरी सीमा जियो-फेंसिंग दूरी का प्रतिबंध 20 किलोमीटर का था. यानी कोई भी यात्री वर्तमान में किसी स्टेशन से अधिकतम 20 किमी की दूरी तक ही उस स्टेशन से यात्रा के लिए अनारक्षित टिकट या प्लेटफॉर्म टिकट बुक कर सकता था.
टिकट काउंटर में नहीं लगाना होगा लाइन जीपीएस अनिवार्य
छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन प्रबंधक हेमराज मीणा ने बताया कि ''जनरल टिकट लेकर रेल यात्रा करने वाली यात्रियों को स्टेशन में आकर टिकट काउंटर में कतार लगाना पड़ता था, जिसके चलते कई बार परेशानियों का भी सामना उठाना पड़ता था. अब इन परेशानियों से उन्हें निजात मिलेगी वे घर पर ही UTS ऑन मोबाइल एप्लीकेशन मोबाइल में इंस्टॉल कर जनरल टिकट और प्लेटफार्म टिकट भी बुक कर सकेंगे. हालांकि इसके लिए जीपीएस मोबाइल में चालू होना अनिवार्य है. स्टेशन के बाहर से टिकट बुक हो सकती है. स्टेशन परिसर के भीतर आने पर यह सुविधा यात्रियों को नहीं मिलेगी.''
Also Read: |