उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्कॉटलैंड में भारतीय पैरा बैडमिंटन टीम का बजा डंका, यूपी के IAS को रजत पदक के साथ भारत को 14 मेडल - Indian para badminton team - INDIAN PARA BADMINTON TEAM

पैरा बैंडमिंटन इंटरनेशनल लेवल वन के टूर्नामेंट में भारतीय पैरा बैडमिंटन टीम ने 14 पदक जीते हैं. जिसमें उत्तर प्रदेश के सीनियर आईएएस अधिकारी सुहास एल वाई ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में रजत पदक हासिल किया है.

भारतीय पैरा बैडमिंटन टीम का जलवा
भारतीय पैरा बैडमिंटन टीम का जलवा (PHOTO Source ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 23, 2024, 11:00 PM IST

लखनऊ: स्कॉटलैंड के ग्लासगो में चार देशों के पैरा बैंडमिंटन इंटरनेशनल लेवल वन के टूर्नामेंट में भारतीय पैरा बैडमिंटन टीम ने 14 पदक जीते हैं. 19 से 23 जून तक आयोजित इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के सचिव खेल और युवा कल्याण सुहास एलवाई ने अपने वर्ग की स्पर्धा में रजत पदक हासिल किया है. ओलंपिक में कांस्य पदक और एशियाड में स्वर्ण पदक विजेता सुहास एलवाई अगले महीने आयोजित किए जाने वाले पेरिस ओलंपिक की तैयारी में लगे हुए हैं. जहां वे भारतीय पैरा बैडमिंटन टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे. उनसे पदक की उम्मीद की जा रही है.

भारतीय पैरा बैडमिंटन टीम के कोच गौरव खन्ना ने बताया कि, टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है. हमारी टीम ने तीन गोल्ड, सात सिलवर और चार कांस्य पदक प्राप्त किए हैं. टीम के लिए ओलंपिक को लेकर यह शानदार तैयारी है. हमारे एथलीट ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए विश्व स्तर पर नाम रौशन किया है. उत्तर प्रदेश के सीनियर आईएएस अधिकारी सुहास एल वाई ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में रजत पदक हासिल किया है.

भारत ने कुल 14 पदक जीते
3 स्वर्ण पदक
7 रजत पदक
4 कांस्य पदक
स्वर्ण पदक विजेता
निथ्या श्री सुमाथिसिवन
थुलासिमथि मुरुगेसन
जगदेश दिल्ली और सुब्रजीत महराना
रजत पदक विजेता
नितेश कुमार
सुहास लालिनाकेरे यथिराज
मानसी जोशी
कृष्णा नागर
मनीषा रामदास
निथ्या श्री सुमाथिसिवन और शिवराजन सोलाईमलाई
नितेश कुमार और थुलासिमथी मुरुगेसन
कांस्य पदक विजेता
मनदीप कौर
तरूण
नेहल गुप्ता
नितेश कुमार और थुलासिमथी मुरुगेसन

ABOUT THE AUTHOR

...view details