दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा: वाइस एडमिरल स्वामीनाथन ने शहीदों को किया नमन, बोले- हर चुनौती से निपटने को तैयार है Indian Navy - TRIBUTE TO MARTYRS IN NOIDA

-विजय दिवस पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को दी गई सलामी.

वाइस एडमिरल स्वामीनाथन ने शहीदों को किया नमन
वाइस एडमिरल स्वामीनाथन ने शहीदों को किया नमन (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 6 hours ago

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में नौ सेना के उप प्रमुख एडमिरल कृष्णा स्वामीनाथन ने सेक्टर-29 स्थित शहीद स्मारक पर विजय दिवस के अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उन्होंने बच्चों से बातचीत की और शहीदों के परिजनों से भी मिले. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय नौसेना हर चुनौती से निपटने के लिए तैयार है. हर मोर्चे में भारतीय सेना शक्ति से जवाब देने में समक्ष है. विश्व में भी भारतीय नौसेना की शक्ति लगातार बढ़ती जा रही है.

नोएडा शहीद स्मारक पर लेफ्टिनेंट जनरल भवनीश कुमार, वीएसएम, जीओसी दिल्ली क्षेत्र, मेजर जनरल आनंद सक्सेना, और एवीएम आर गुरुहरि, कमोडोर सौरभ ठाकुर के बाद, 42 शहीदों के परिवार के लोगों ने पुष्प चक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी. समारोह के बाद मीडिया से बात करते हुए वाइस एडमिरल कृष्णा स्वामीनाथ ने कहा कि भारत दुनिया भर में उभर रहा है और उसकी उतनी महत्वपूर्ण भूमिका है. जहाँ-जहाँ हमें जिम्मेदारियां सौंपी गई, जीत मिली है.

विजय दिवस के अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि (ETV BHARAT)
42 शहीदों के परिवार के लोगों ने पुष्प चक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी (ETV BHARAT)

नौसेना के वाइस एडमिरल ने कहा कि बंग्लादेश में अभी चिंता की स्थिति बनी हुई है. वह हमारा पड़ोसी है, वहाँ पर लोकतंत्र है, इस समय जो वहां हो रहा है वह उनका आंतरिक मामला है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार के आदेश पर नौसेना हर चुनौती से निपटने के लिए तैयार है. किसी भी मोर्चे पर शक्ति से जवाब दे सकती है. उन्होंने कहा कि एआई टेक्नोलॉजी की वजह से हमारी ताकत तो बढ़ सकती है. हर वह तकनीक का प्रयोग किया जाएगा, जिससे सेना की क्षमता बढेगी.

विजय दिवस पर दो मिनट का मौन रख शहीदों को दी श्रद्धांजलि (ETV BHARAT)

''मैं मर भी जाऊं तो वतन ये याद रहेगा'':इस अवसर पर एपीएस स्कूल बच्चो ने देश भक्ति गीत...”मैं मर भी जाऊं तो वतन ये याद रहेगा” और” हर कदम वतन मेरे नाज़ है तेरा” प्रस्तुत किया. संस्था के पुस्तिका का विमोचन किया गया. नोएडा के हृदय में बसा नोएडा शहीद स्मा़रक देश का एक मात्र ऐसा शहीद स्मातरक है, जिसे नोएडावासियों के अपने शहीदो के यादगार के लिए बनाया है. ये आज नोएडा का लैंडमार्क बन चुका है.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details