देहरादून: उत्तराखंड में इन दिनों बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. आलम ये है कि उत्तराखंड के पहाड़ी और मैदानी जिलों में ठंडक बढ गई है. ऊंचाई वाले इलाकों में पर्वतमालाएं बर्फ की सफेद चादर से लकदक हैं. इसी क्रम में भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने उत्तराखंड के चार जिला चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में ग्लेशियरों से हिमस्खलन होने की संभावना व्यक्त की है.
उत्तराखंड में हिमस्खलन की संभावना:भारतीय मौसम विभाग के अनुसार 24 घंटे में बर्फबारी के बाद हिमस्खलन होने की संभावना है. वहीं, भारतीय मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी करने के बाद सभी जिलों का प्रशासन भी सतर्क हो गया है. जिसके तहत लोगों को हिमस्खलन और भारी बर्फबारी से बचाने के लिए एडवाइजरी जारी की गई है.
तापमान के भी लुढ़कने की भी संभावना:बता दें कि इससे पहले उत्तराखंड मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली जिले में 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई पर भारी बर्फबारी होने की बात कही थी. हालांकि इसके अलावा राज्य भर में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद जताई गई थी. इस दौरान गरज के साथ आकाशीय बिजली दिखाई देने और तापमान के लुढ़कने की भी संभावना व्यक्त की गई थी.
साधु के नहाने का वीडियो वायरल:इसके अलावा गंगोत्री धाम में लगातार भारी बर्फबारी हो रही है. जिसके कारण गंगोत्री में तापमान 0 डिग्री से भी नीचे चला गया है. इस बीच एक साधु की गंगोत्री धाम से दुर्लभ तस्वीर सामने आई है. जहां गंगोत्री धाम में भागीरथी नदी का पानी जमा हुआ है तो वहीं एक साधु कड़ाके की ठंड के बीच भी भागीरथी नदी में स्नान कर रहा है.
ये भी पढ़ें-