जबलपुर : मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में 50 साल से ज्यादा की प्रेक्टिस करने वाले सीनियर एडवोकेट्स के लिए जबलपुर महाधिवक्ता कार्याल्य में सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भारतीय न्याय व्यवस्था और लोकतंत्र की ताकत बताते हुए कहा कि भारत की न्याय व्यवस्था की विश्व में अलग पहचान है. उन्होंने कहा, '' हमारे लोकतंत्र की गरिमा है कि यहां अदालत देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ भी फैसला सुना सकती हैं, ये भारतीय न्याय व्यवस्था की ताकत है.
50 साल से ज्यादा वकालत करने वाले अधिवक्ताओं का सम्मान
जबलपुर में आयोजित इस समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव व मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश सुरेश कुमार कैत का अभिनंदन किया गया. वहीं 50 वर्ष से ज्यादा सेवा देने वाले वरिष्ठ अधिवक्ताओं का सम्मान किया गया, जिसमें सीनियर एडवोकेट सतीश चंद्र दत्त, रवीश चंद्र अग्रवाल, रवि नंदन सिंह जैसे कई अधिवक्ताओं का सम्मान हुआ.
इस दौरान न्यायाधीश सुश्रुत अरविंद धर्माधिकारी, महाधिवक्ता प्रशांत सिंह, मुख्य सचिव अनुराग जैन, राज्य अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष एड. राधेलाल गुप्ता, हाईकोर्ट एडवोकेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, उच्च न्यायालय अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष धन्य कुमार जैन, जिला अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष मनीष मिश्रा, सीनियर एडवोकेट काउंसिल के महासचिव आदित्य धर्माधिकारी समारोह में मौजूद रहे.