सहारनपुर बेहट : भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज आकिब खान का बेहट पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान जमकर आतिशबाजी की गई और ढोल नगाड़ों के साथ कस्बे में रैली निकाली गई. इस मौके पर आकिब खान को सम्मानित भी किया गया.
दरअसल, बेहट इलाके के गांव संसारपुर निवासी आकिब खान का कुछ दिन पहले भारतीय क्रिकेट टीम में तेज गेंदबाज के रूप में चयन हुआ था. बता दें कि आकिब खान गांव संसारपुर में परचून की छोटी सी दुकान चलाने वाले अब्दुल्ला खान के बेटे हैं. बताया जाता है कि आकिब खान के पास 138 से 140 की गति है, स्विंग भी कराता है. बीते वर्ष आकिब ने अंडर-16 मैचों में यूपी की ओर से सर्वाधिक 40 विकेट लिए थे और वह अंडर-16 खिलाड़ियों में देश के नंबर एक गेंदबाज भी चुने गए थे. अब आकिब खान भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं और ओमान में आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर वापस लौटे हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम ए का हिस्सा बनने और ओमान में आयोजित मैंस टी-20 एशिया कप में प्रतिभाग कर वापस लौटे क्रिकेटर आकिब खान का बेहट कस्बे के आनंद बाग में शेख गुलफाम के प्रतिष्ठान पर फूल-मालाएं डालकर जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान कस्बेवासियों की तरफ से एक फाउंडेशन द्वारा बेहट चेयरमैन अब्दुल रहमान उर्फ शालू भैया, वरिष्ठ समाजसेवी शेख गुलफाम अहमद, उस्ताद शायर मौलाना इदरीश वासिल, शायर साबिर बेहटवी, शेख परवेज आलम, शेख अरशद, अफराहीम खान ने आकिब खान को मोमेंटो देकर सम्मानित किया.