छत्तीसगढ़

chhattisgarh

इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती रिजल्ट जारी, छत्तीसगढ़ के उम्मीदवार ऐसे देखें अपना परिणाम - INDIA POST RESULT 2024

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 23, 2024, 7:11 PM IST

Updated : Aug 23, 2024, 9:00 PM IST

INDIA POST RESULT 2024 इंडिया पोस्ट ने ग्राम सेवकों की भर्ती के लिए रिजल्ट जारी कर दिया है.आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

INDIA POST RESULT 2024
जीडीएस भर्ती के फाइनल रिजल्ट (ETV Bharat Chhattisgarh)

रायपुर :इंडिया पोस्ट में जीडीएस भर्ती के फाइनल रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं. जिसमें राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और उत्तर पूर्व के लिए 22 अगस्त को indiapostgdsonline.gov.in पर रिजल्ट जारी हुए. आपको बता दें कि हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के नतीजे बाद में घोषित किए जाएंगे.

मेरिट सूची हुई जारी :इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवक जीडीएस पदों पर भर्ती के लिए नौ क्षेत्रों की मेरिट सूची जारी की है. उत्तर प्रदेश (यूपी), राजस्थान, एमपी (मध्य प्रदेश), बिहार, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश (एचपी), छत्तीसगढ़, झारखंड और ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस), बीपीएम और एबीपीएम के 44228 पदों के लिए मेरिट सूची जारी की गई है। नॉर्थ ईस्ट आधिकारिक वेबसाइट यानी indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से मेरिट सूची डाउनलोड करके देख सकते हैं. जम्मू कश्मीर और हरियाणा राज्यों के लिए मेरिट सूची बाद में आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित की जाएगी.

उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान चरणों का पालन करके अपना परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं -

स्टेप 1: इंडिया पोस्ट वेबसाइट पर जाएं.

स्टेप 2: बाईं ओर दिए गए 'शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट्स' टैब पर क्लिक करें.

स्टेप 3: उस राज्य का चयन करें जिसके लिए आपने आवेदन किया है.

स्टेप 4: इंडिया पोस्ट जीडीएस पीडीएफ डाउनलोड करें.

स्टेप 5: शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का विवरण जांचें.

छत्तीसगढ़ के उम्मीदवार मेरिट लिस्ट देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

आंधप्रदेश, असम, दिल्ली, गुजरात, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, ओडिशा, पंजाब, तेलंगाना, तमिलनाडू और वेस्ट बंगाल सर्किल के लिए परिणाम पहले ही 19 अगस्त को इंडिया पोस्ट ने घोषित कर दिया था.

रायपुर एम्स में निकली बंपर वैकेंसी, जानिए कब है अंतिम तारीख

CGSFL में निकली नौकरियां, जानिए कब और कैसे करना होगा आवेदन - CG job News

भूमाफियाओं के जाने वाले हैं अच्छे दिन, प्रशासन दर्ज करवाएगा FIR, जाना पड़ेगा जेल

Last Updated : Aug 23, 2024, 9:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details