शिमला: ढाई दशक पहले दुनिया के कठिनतम रण क्षेत्र में भारतीय सेना ने जो शौर्य गाथा लिखी है, उसे समूचे विश्व के युद्ध इतिहास में याद किया जाएगा. युद्ध रणनीति के विशेषज्ञ ये स्वीकार करते हैं कि विश्व की कोई भी सेना ऐसी परिस्थितियों में युद्ध नहीं जीत सकती थी. करगिल में पाकिस्तान की नापाक सेना चोटियों पर अति सुरक्षित बंकरों में अत्याधुनिक हथियारों से लैस होकर कुटिलता से जमी हुई थी.
ऐसी कठिन और प्रतिकूल परिस्थितियों में भारतीय सेना ने तलहटी से जाकर चोटी पर पाकिस्तान के सैनिकों को मार भगाने का अदम्य साहस दिखाया. इस साहसपूर्ण गाथा का वर्णन जब भी होगा, देश के अन्य वीर सपूतों के साथ हिमाचल के 52 बहादुरों को भी श्रद्धा से याद किया जाएगा. करगिल युद्ध में हिमाचल के वीरों ने दो परमवीर चक्र हासिल किए. परमवीर विक्रम बत्रा 7 जुलाई के युद्ध में हमसे बिछड़ गए, लेकिन बलिदान से पहले वे भारतीय सेना का काम आसान कर गए थे. परमवीर संजय कुमार का देशवासी अभी भी दर्शन कर पाते हैं, ये सौभाग्य की बात है. संजय कुमार इस समय भारतीय सेना में सूबेदार मेजर के पद पर हैं.
यहां करगिल युद्ध के 25 साल पूरा होने के अवसर पर भारत मां के अमर सपूतों की स्मृति साझा करने का विनम्र प्रयास है. नई पीढ़ी को इन नायकों के नाम श्रद्धा से लेने की जरूरत है. इस युद्ध में दो परमवीर चक्र हिमाचल को मिले. कैप्टन विक्रम बत्रा परमवीर चक्र से अलंकृत (बलिदान उपरांत) और राइफलमैन संजय कुमार. ऊना जिले से संबंध रखने वाले कैप्टन अमोल कालिया को वीरचक्र से सम्मानित किया गया. ब्रिगेडियर खुशाल सिंह ठाकुर को अदम्य साहस के लिए युद्ध सेना मेडल और जेके पठानिया को उत्तम युद्ध सेना मेडल मिला. लेफ्टिनेंट जनरल पीसी कटोच को बलिदान उपरांत युद्ध सेना मेडल दिया गया था.
ईश्वर के नाम जैसे पवित्र हैं ये नाम
भारतीय परंपरा में देश के लिए बलिदान होने वाले सपूतों को पवित्र माना गया है. उनके नाम का स्मरण ईश्वर तत्व की तरह करने की परंपरा है. ऐसे में देश की रक्षा के लिए करगिल जैसे कठिनतम युद्ध क्षेत्र में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले हिमाचल के 52 सपूतों को याद करना ईश्वर को याद करने सरीखा है.
जिला कांगड़ा
1. कैप्टन विक्रम बत्रा, परमवीर चक्र विजेता (बलिदान उपरांत)
2. कैप्टन सौरभ कालिया
3. ग्रेनेडियर विजेंद्र सिंह
4. राइफलमैन राकेश कुमार
5. लांस नायक वीर सिंह
6. राइफलमैन अशोक कुमार
7. राइफलमैन सुनील कुमार
8. सिपाही लखबीर सिंह
9. नायक ब्रह्मदास
10. राइफलमैन जगजीत सिंह
11. सिपाही संतोष सिंह
12. हवलदार सुरेंद्र सिंह
13. लांसनायक पदम सिंह
14. ग्रेनेडियर सुरजीत सिंह
15. ग्रेनेडियर योगेंद्र सिंह
जिला मंडी
1. कैप्टन दीपक गुलेरिया
2. नायब सूबेदार खेम चंद राणा
3. हवलदार कृष्ण चंद
4. नायक स्वर्ण कुमार
5. सिपाही टेक सिंह
6. सिपाही राजेश कुमार चौहान
7. सिपाही नरेश कुमार
8. सिपाही हीरा सिंह
9. ग्रेनेडियर पूर्ण चंद
10. नायक मेहर सिंह
11. लास नायक अशोक कुमार
जिला हमीरपुर
1. हवलदार कश्मीर सिंह
2. हवलदार राजकुमार
3. हवलदार स्वामीदास चंदेल