दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, एक्यूआई में हुआ सुधार - एयर क्वलिटी इंडेक्स

Rain in Delhi: दिल्ली में हुई बारिश के बाद मौसम विभाग ने शनिवार को येलो अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं एयर क्वालिटी इंडेक्स में काफी सुधार दर्ज किया है. आइए डालते हैं आज के मौसम और एक्यूआई की स्थिति पर एक नजर..

India Meteorological Department
India Meteorological Department

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 2, 2024, 8:02 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली एनसीआर में बुधवार रातभर बारिश होने और तेज हवा चलने से गुरुवार को ठंड में बढ़ोतरी के साथ एक्यूआई (एयर क्वलिटी इंडेक्स) में सुधार देखा गया. वहीं शुक्रवार के लिए भारत मौसम विज्ञान विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है. शुक्रवार सुबह आंशिक रूप से बादल छाये रहने का अनुमान है. वहीं दिल्ली के कई इलाकों में घना कोहरा भी देखा गया. आज सुबह 6:30 बजे दिल्ली का तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 20 डिग्री और 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान. इसके अलावा हवा में नमी का स्तर 95 प्रतिशत और हवा की रफ्तार तीन किलोमीटर प्रति घंटा रहने का अनुमान है.

उधर फरीदाबाद में सुबह का तापमान 12 डिग्री सेल्सियस, गाजियाबाद में 11 डिग्री सेल्सियस, गुरुग्राम में 12 डिग्री सेल्सियस, नोएडा में 12 डिग्री सेल्सियस और ग्रेटर नोएडा में 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इससे पहले राजधानी के कुछ हिस्सों में हुई बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग ने शनिवार को एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ के बीच गरज और हल्की बारिश की संभावना जताई है.

बारिश के बाद दिल्ली एनसीआर के एक्यूआई में भी भारी कमी दर्ज की गई है. शुक्रवार सुबह दिल्ली का एक्यूआई 'मध्यम' श्रेणी में दर्ज किया गया. यहां औसत एक्यूआई 168 रहा, जबकि फरीदाबाद में 173, गुरुग्राम 148, गाजियाबाद में 100, ग्रेटर नोएडा में 160 और नोएडा में एक्यूआई 107 दर्ज किया गया. वहीं दिल्ली के इलाकों की बात करें तो आईटीओ में 202, जहांगीरपुरी में 244, रोहिणी में 201, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 234, वजीरपुर में 244, बवाना में 219, मुंडका में 204, न्यू मोती बाग में 214, अलीपुर में 125, एनएसआईटी द्वारका में 150 और डीटीयू में एक्यूआई 110 दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में पं.धीरेंद्र शास्त्री की तीन दिवसीय हनुमंत कथा का हुआ शुभारंभ, शुक्रवार को लगेगा दिव्य दरबार

वहीं आरके पुरम 193, पंजाबी बाग में 197, मथुरा मार्ग में 127, जेएलएन स्टेडियम में 162, नेहरू नगर में 187, द्वारका सेक्टर 8 में 197, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 172, अशोक विहार में 198, सोनिया विहार में 195, विवेक विहार में 178, नजफगढ़ में 184, ओखला फेज टू में 181, आनंद विहार में 157, श्री अरविंदो बाग में 182, पूसा में 135, बुराड़ी क्रॉसिंग में 106, शादीपुर में 98, लोधी रोड में 91, पटपड़गंज में 98 और इहबास दिलशाद गार्डन में एक्यूआई 73 दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें-छह स्कूलों के नवनिर्मित भवनों के लिए पीडब्ल्यूडी को नहीं मिले पैसे, हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार को फटकार लगाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details