राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भारत ओलम्पिक खेल की तैयारी में जुटा, सफलता के लिए देश में खेल के प्रति माहौल बनाना जरूरी: रक्षा खडसे - RAKSHA KHADSE ON SPORTS

केंद्रीय खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे का कहना है कि भारत अभी से ओलंपिक खेलों की तैयारी में जुट गया है.

Alwar Saansad Khel Utsav
अलवर सांसद खेल उत्सव (ETV Bharat Alwar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 7, 2025, 9:14 PM IST

अलवर:केंद्रीय खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे ने कहा कि भारत ओलम्पिक खेल 2036 की तैयारी में जुट गया है, लेकिन इसकी सफलता के लिए जरूरी है कि देश में खेलों के प्रति माहौल बनाया जाए. अलवर सांसद खेल उत्सव जैसे आयोजन गांव एवं शहरों के युवाओं में खेल के प्रति भावना जागृत करने में बड़ी भूमिका निभाते रहे हैं.

खेलों को बढ़ावा देने पर बोली खेल राज्य मंत्री (ETV Bharat Alwar)

खडसे शुक्रवार को अलवर में अलवर सांसद खेल उत्सव के तहत आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत करने के बाद पत्रकारों से बात कर रही थी. उन्होंने कहा कि केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव के संसदीय क्षेत्र में आयोजित अलवर सांसद खेल उत्सव अच्छा आयोजन रहा. इसमें करीब 20 हजार खिलाड़ियों ने भाग लिया. उन्होंने इस आयोजन में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को शुभकामनाएं भी दीं. खेल राज्य मंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार का प्रयास है कि सभी जिलों एवं गांवों में खेल बढ़े. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में कई सालों से खेलो इंडिया का पूरे देश में आयोजन किया जा रहा है, इसके अच्छे परिणाम भी मिल रहे हैं.

पढ़ें:भूपेंद्र यादव बोले- अलवर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लाएंगे, किया ये वादा - BHUPENDER YADAV IN MARATHON

उन्होंने कहा कि पेरिस ओलम्पिक खेलों में मेडल जीतने वाले कई खिलाड़ी खेलो इंडिया गेम में भाग लेने वाले रहे हैं. भविष्य को लेकर सरकार की प्लानिंग है कि प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में खेल उत्सव का आयोजन होना चाहिए. इससे गांवों और शहरों से अच्छे खिलाड़ी आगे आएंगे, जिन्हें केन्द्र सरकार की सहायता प्रदान कर आगे बढ़ाया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि जागरुकता की कमी के चलते बच्चे खेलों से दूर जाते दिखाई पड़ रहे हैं. खेल उत्सव के माध्यम से देश में इसे मिशन मोड पर चलाएं, तो हर स्कूल व गांव का बच्चा खेलों से जुड़ सकेगा. इससे हर बच्चा स्वस्थ व मानसिक रूप से मजबूत हो सकेगा. इसके माध्यम से मैदान में बच्चा अपना टैलेंट दिखा सकेगा. बच्चे का खेल के प्रति नजरिया बदल सकेगा.

पढ़ें:भजनलाल सरकार लाएगी युवा एवं खेल नीति, सीएम ने कही ये बड़ी बात - CM BHAJANLAL REVIEW MEETING

उन्होंने कहा कि भारत के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, यह पूरी दुनिया देख रही है, लेकिन यह भी देखना जरूरी है कि हमारे खिलाड़ी ज्यादा से ज्यादा मेडल कैसे लाएं. इस बार केन्द्रीय बजट में खेलों के लिए बजट बढ़ाया गया है. खेल राज्य का विषय है और खेलों का आधारभूत ढांचा कैसे सुदृढ़ किया जाए, यह भी राज्य का मुद्दा है. लेकिन भारत सरकार का प्रयास है कि राज्यों के साथ मिलकर जहां भी जरूरत है, वहां खेलों के लिए आधारभूत ढांचा मजबूत किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details