रांची: झारखंड की 14 लोकसभा सीटों का नतीजा आने के बाद से इंडिया और एनडीए गठबंधन में मंथन का दौर चल रहा है. खासकर भाजपा को लगता है कि विपक्ष ने संविधान बदलने का जो भ्रम फैलाया, उसकी वजह से तीनों एसटी सीटें गंवानी पड़ी. वहीं झामुमो और कांग्रेस इस बात से खुश है कि उसने सभी पांचों एसटी सीटें जीत ली. वैसे इंडिया गठबंधन नेता कम से कम दस सीटों पर जीत की उम्मीद पाले बैठे थे. अब सवाल है कि क्या इंडिया गठबंधन ने इससे ज्यादा बेहतर परफॉर्म करने का मौका गंवा दिया. क्योंकि भाजपा का वोट प्रतिशत घटने के बाद भी इंडिया गठबंधन उतनी सीटें नहीं जीत पाया, जितनी उसके नेताओं ने उम्मीद की थी.
वरिष्ठ पत्रकार मधुकर के मुताबिक इसमें कोई शक नहीं कि इंडिया गठबंधन और बेहतर कर सकता था. खासकर पांच ऐसी सीटें थीं, जहां कुशल रणनीति की कमी और प्रत्याशियों के चयन में जल्दबाजी हार का कारण बन गई. कांग्रेस और राजद ने एक तरह से पांच सीटों पर भाजपा को वॉक ओवर दे दिया. रांची, धनबाद, चतरा, गोड्डा और पलामू सीट पर थोड़ी संदीजगी दिखाई गई होती तो तस्वीर कुछ और होती. वरिष्ठ पत्रकार मधुकर ने उन पांच सीटों का जिक्र करते हुए वजह भी बताई.
उनके मुताबिक इस बार के चुनावी माहौल में गोड्डा सीट से फुरकान अंसारी ज्यादा कारगर साबित होते. अगर जामताड़ा में कांग्रेस विधायक इरफान ने लीड नहीं दिलायी होती तो दुमका सीट भी इंडिया गठबंधन के हाथ से निकल जाती. प्रदीप यादव का ओवर कॉन्फिडेंस उनके लिए घातक साबित हुआ. उनकी ऐसी हालत रही कि अपने विधानसभा क्षेत्र पोड़ैयाहाट में पिछड़ गये. यही नहीं पहली बार महगामा विधायक दीपिका पांडेय को टिकट मिलने पर उनके विरोध से संगठन दो गुट में बंट गया. सिर्फ स्वार्थ की राजनीति की वजह से गोड्डा सीट फंस गई. फुरकान अंसारी यहां से सांसद रह चुके हैं. वह सारे समीकरण को बारीकी से समझते हैं.
कांग्रेस ने रांची में यशस्विनी सहाय और धनबाद में अनुपमा सिंह को प्रत्याशी बनाकर बड़ा जोखिम उठा लिया था. दोनों पहली बार चुनाव मैदान में उतरीं थी. दोनों सीटों पर कुर्मी वोट बैंक का छिटकना कांग्रेस की हार का कारण बना. अगर रांची में कांग्रेस ने रामटहल चौधरी और धनबाद में मन्नान मलिक पर भरोसा जताया होता तो वोट में बिखराव को रोका जा सकता था.
ऊपर से चतरा में केएन त्रिपाठी की जगह गिरिनाथ सिंह या इंदर सिंह नामधारी पर दाव खेला गया होता तो कांग्रेस और मजबूत होकर उभरती. लेकिन पार्टी ने तीनों सीटों पर एक्सपेरिंट कर दिया. जाहिर है कि रणनीति में गड़बड़ी की वजह से ऐसा हुआ. सभी संभावनाओं को समझने के बावजूद इन प्रत्याशियों के चुनाव के पीछे की कई वजहों को समझा जा सकता है.
वरिष्ठ पत्रकार मधुकर के मुताबिक यही हाल राजद का हुआ. पलामू में वीडी राम के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी का लाभ मिल सकता था. बशर्ते, ममता भुइंया की जगह किसी और को टिकट दिया गया होता. मधुकर का मानना है कि ममता भुइंया भी पहली बार चुनाव मैदान में थी. उनको कार्यकर्ताओं से कनेक्ट करने का मौका तक नहीं मिला. अगर घूरन राम को राजद ने साधा होता तो फायदा मिलने की संभावना बढ़ जाती.