हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नीति आयोग की बैठक से पहले इकलौते कांग्रेसी CM दिल्ली में, क्या पीएम की बैठक से वो भी करेंगे किनारा ? - NITI Aayog meeting boycott

Niti Aayog Meeting and india bloc Chief Ministers: दिल्ली में पीएम मोदी की अध्यक्षता में होने वाली नीति आयोग की बैठक से कई मुख्यमंत्री किनारा कर चुके हैं. ये सभी गैर भाजपाई सीएम हैं लेकिन इंडी गठबंधन के कुछ चेहरे ऐसे भी हैं जो इस बैठक में शामिल होने की बात कर रहे हैं. वहीं एक कांग्रेसी सीएम भी बैठक से पहले दिल्ली पहुंच चुका है. जिसे लेकर सियासी गलियारों में सुगबुगाहट है. आखिर विपक्ष क्यों कर रहा है नीति आयोग की बैठक का Boycott और अब तक कौन-कौन कर चुका है इस बैठक से इनकार. जानने के लिए पढ़ें

कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री
कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री (File Photo)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 26, 2024, 2:38 PM IST

Updated : Jul 26, 2024, 3:08 PM IST

शिमला/दिल्ली:27 जुलाई को दिल्ली में होने वाली नीति आयोग की बैठक से पहले सियासी माहौल गर्माया हुआ है. दरअसल नीति आयोग की बैठक प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में होनी है लेकिन इससे पहले कई राज्यों के मुख्यमंत्री किनारा कर चुके हैं. इनमें विपक्ष यानी इंडी एलायंस में शामिल दलों के मुख्यमंत्री शामिल हैं. इस बीच बैठक से पहले दिल्ली की फिजाओं में दो मुख्यमंत्रियों की एंट्री से ट्विस्ट आ गया है. आखिर ये सियासी बवाल क्यों मचा है और अब तक कौन-कौन से सीएम इस बैठक से किनारा कर चुके हैं ये भी आपको बताएंगे. लेकिन पहले उस ट्विस्ट की बात करते हैं.

सुखविंदर सुक्खू और ममता बनर्जी पहुंचे दिल्ली

27 जुलाई को नीति आयोग की बैठक से एक दिन पहले शुक्रवार को हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दिल्ली पहुंच चुकी हैं. ममता बनर्जी साफ कह चुकी हैं कि वो बैठक में शामिल होकर केंद्र सरकार के प्रति अपना विरोध दर्ज कराएंगी. वहीं सुखविंदर सिंह सुक्खू ने साफ कहा है कि वो दिल्ली यानी कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व के फैसले के बाद नीति आयोग में जाने का फैसला शाम तक करेंगे. इस बैठक का विपक्ष विरोध कर रहा है लेकिन इस विरोध से अलग झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी इस बैठक में शामिल होंगे.

हेमंत सोरेन और ममता बनर्जी नीति आयोग की बैठक में होंगे शामिल (File Photo)

क्या सुक्खू भी करेंगे किनारा ?

ये सवाल इसलिये क्योंकि अब तक गैर भाजपा शासित राज्यों के कई मुख्यमंत्री बैठक से किनारा कर चुके हैं. नीति आयोग की बैठक से एक दिन पहले दिल्ली में कांग्रेसी सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की मौजूदगी से इस सवाल का उठना लाजमी है. वैसे बीते साल जब दिल्ली में जी20 समिट का आयोजन हुआ था, तब 9 सितंबर 2023 को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू की ओर से समिट में आए मेहमानों के लिए डिनर का आयोजन किया गया था. सुखविंदर सिंह सुक्खू उस डिनर में भी पहुंचे थे. जबकि उस वक्त भी विपक्षी नेताओं और मुख्यमंत्रियों ने न्योता मिलने के बावजूद इस डिनर से किनारा किया था.

नीति आयोग की बैठक पर सियासी बवाल क्यों ?

दरअसल 23 जुलाई को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया था. विपक्ष ने इस बजट को सत्ता बचाने वाला बजट और सिर्फ सरकार के सहयोगियों का बजट बता दिया. विपक्षी दलों के मुताबिक देश में गैर बीजेपी शासित राज्यों को कुछ नहीं मिला है. जिसके बाद विपक्ष ने सदन से लेकर मीडिया तक में इस बजट का विरोध किया और अब नीति आयोग की बैठक से किनारा किया है. हालांकि ममता बनर्जी और हेमंत सोरेन इस बैठक में शामिल होंगे.

ये मुख्यमंत्री कर चुके हैं बैठक से किनारा (File Photo)

अब तक बैठक को कौन-कौन बोला NO

शनिवार को पीएम मोदी की अध्यक्षता में होने वाली नीति आयोग की बैठक से कांग्रेस शासित राज्य तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया किनारा कर चुके हैं. वहीं आम आदमी पार्टी की ओर से भी साफ किया जा चुका है कि पंजाब के सीएम भगवंत मान और दिल्ली सरकार की ओर से भी कोई प्रतिनिधि शामिल नहीं होगा. वहीं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और केरल के सीएम पी. विजयन भी बैठक से किनारा कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में टीचरों की ट्रांसफर पर लगी रोक, शैक्षणिक सत्र में नहीं होंगे करीब 80 हजार शिक्षकों के तबादले

Last Updated : Jul 26, 2024, 3:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details