बोकारो : धनबाद और गिरिडीह लोकसभा जीतने के लिए इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों और नेताओं ने देर रात तक मंथन किया और रणनीति बनायी. धनबाद लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह के लोहांचल स्थित आवासीय कार्यालय में आयोजित इंडिया गठबंधन की बैठक में गिरिडीह से झामुमो प्रत्याशी मथुरा महतो भी शामिल हुए.
इस दौरान इंडिया गठबंधन के सभी दलों के नेता मौजूद रहे. बैठक में दोनों लोकसभा जीतने के दावे किये गये. नेताओं ने कई सुझाव भी दिये जिस पर काम करने की बात कही गयी. गिरिडीह से जेएमएम प्रत्याशी मथुरा महतो ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इंडिया अलायंस झारखंड की सभी लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करने जा रहा है. झूठे वादे कर जिस तरह से लोगों को ठगा गया है, उसके खिलाफ लोग वोट करेंगे. उन्होंने कहा कि अब राम के नाम पर वोट नहीं मिलेगा क्योंकि मुख्य मुद्दा बेरोजगारी और महंगाई है.
वहीं बैठक के बाद धनबाद से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने कहा कि रात 12 बजे तक गठबंधन नेताओं की मौजूदगी बताती है कि हम पूरी ताकत और जोश के साथ चुनाव मैदान में खड़े हैं और हर वोट हमारे पक्ष में होगा. विपक्ष द्वारा लगाए जा रहे वंशवाद के आरोप पर उन्होंने कहा कि यही हमारी ताकत है, क्योंकि मैं एक राजनीतिक परिवार से आती हूं. मैंने राजनीति को करीब से देखा है. उन्होंने कहा कि हम ऐसे बीजेपी उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं जिसका चरित्र आपराधिक है.