खूंटी: कालीचरण मुंडा को कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने के बाद खूंटी में इंडिया गठबंधन के नेताओं का जुटान हुआ. कालीचरण मुंडा के आवासीय कार्यालय में महागठबंधन के नेताओं की बैठक हुई. बैठक में खूंटी, तोरपा, तमाड़, कोलेबिरा, सिमडेगा और खरसांवा के महागठबंधन विधायक, नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
नेताओं ने खूंटी लोकसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए. तमाड़ के झामुमो विधायक विकास कुमार मुंडा ने कहा कि इस बार क्षेत्र की जनता सतर्क है और एनडीए के कार्यों से असंतुष्ट है. लोकसभा चुनाव में महागठबंधन प्रत्याशी भारी बहुमत से जीतेंगे. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को भारी बढ़त मिली, जिसके चलते अर्जुन मुंडा की जीत हुई. विधायक ने कहा कि इस बार पहले की तरह गलतियां नहीं दोहरायी जायेंगी. कालीचरण मुंडा इस बार बड़े अंतर से जीतेंगे.
हम चुनाव जरूर जीतेंगे - बंधु तिर्की
कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि क्षेत्र की जनता केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के कार्यों से असंतुष्ट है. उन्होंने कहा कि हम बहुत मजबूत हैं. चुनाव जरूर जीतेंगे. कई पुरानी बातें भूलकर हमें आज से ही काम पर लगना होगा. ब्लॉक स्तर, मंडल और पंचायत स्तर के कार्यकर्ताओं को आज से मतगणना तक सोना नहीं होगा. मतगणना तक जागकर चुनाव कार्य करना होगा.
बंधु तिर्की ने कहा कि प्रधानमंत्री भगवान बिरसा मुंडा के गांव उलिहातू आये थे और आदिवासियों के गौरव और सम्मान की बात की थी, लेकिन जिस दिन पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया. देश की पहली नागरिक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू खड़ी थीं, जबकि प्रधानमंत्री बैठे रहे. साथ ही पहले भी संसद भवन के उद्घाटन और राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में राष्ट्रपति को आमंत्रित नहीं कर आदिवासियों का सम्मान नहीं किया गया.