गिरिडीहः कोडरमा लोकसभा सीट के इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार विनोद कुमार सिंह ने शनिवार को बगोदर और सरिया प्रखंड क्षेत्र का चुनावी दौरा किया. इस दौरान जगह-जगह पर नुक्कड़ सभा को उन्होंने संबोधित किया. इस बीच बारिश की फुहारों के बीच भी उन्होंने लोगों से संपर्क स्थापित किया.
इंडिया गठबंधन से माले प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह ने कई नुक्कड़ सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि झारखंड के विधानसभा की तरह दिल्ली के संसद में भी कोडरमा की आवाज गूंजेंगी. आम लोगों के मान-सम्मान, प्रवासी मजदूरों की समस्या, किसान-मजदूरों का मामला या फिर विकास की बात हो दिल्ली के संसद में इन सभी मामलों गूंज सुनाई देगी. कोडरमा की जनता ने यह ठान लिया है, इंडिया गठबंधन का मतलब है बदलाव.
विनोद सिंह ने कहा कि कोडरमा में भाजपा से सांसद सबसे अधिक चुने गए हैं, मगर कोडरमा की आवाज दिल्ली में कभी नहीं गूंजी. अब वक्त आ गया है कि कोडरमा की जनता की आवाज दिल्ली में गूंजे. इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार विनोद सिंह ने कहा कि बगोदर की जनता ने मुझे बगोदर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व का मौका दिया. जिसमें आप देख रहे होंगे कि सड़क से लेकर सदन तक में बगोदर की आवाज गूंजती रही. विनोद सिंह ने आम जनों से एक-एक वोट इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार के पक्ष में तीन तारा में देने की अपील की है.