चाईबासा: लोकसभा चुनाव में सिंहभूम संसदीय सीट से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी जोबा माझी ने कांग्रेस भवन चाईबासा से रोड शो निकाल कर कलेक्ट्रेट पहुंची और नामांकन दाखिल किया. जहां जिला निर्वाचन अधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी के समक्ष जोबा माझी ने दो सेट में अपना नामांकन दाखिल किया है. इससे पूर्व जोबा माझी ने दिवंगत पति शहीद देवेंद्र मांझी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर नामांकन के लिए चाईबासा पहुंचीं.
जोबा मांझी के नामांकन दाखिल करने के दौरान सूबे के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, मंत्री दीपक बिरुआ, कल्पना सोरेन, जेएमएम प्रदेश महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य, विधायक निरल पूर्ती, विधायक सुखराम उरांव, महुआ माखी समेत कई लोग मौजूद रहे. इस दौरान नामांकन के बाद जोबा मांझी ने अपनी जीत का दावा किया है.
नामांकन से पहले जोबा मांझी ने अपने पति को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए सोशल मीडिया पर X पर लिखा कि 'जन-जन के दिलों में बसने वाले जनप्रिय नेता मेरे दिवंगत पति वीर शहीद देवेन्द्र माझी जी के आशीर्वाद और आप सबों के अपार स्नेह एवं समर्थन के साथ आज नामांकन के लिए अपने आवास से चाईबासा के लिए प्रस्थान कर रही हूं. जोहार वीर शहीद देवेन्द्र माझी अमर रहें. झारखण्ड के शहीदों को नमन'.
13 मई को होगा मतदान