'बीजेपी नहीं दोहरा पाएगी 2019 का मैजिक, इंडी अलायंस एकजुट होकर लड़ेगा चुनाव' - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024
Indi Alliance Meeting छत्तीसगढ़ के रायपुर में इंडी अलायंस ने संयुक्त बैठक की.इस बैठक अलायंस से जुड़े दलों ने दावा किया कि अबकी बार बीजेपी को एक जुट होकर हराएंगे.
बीजेपी नहीं दोहरा पाएगी 2019 का मैजिक : इंडी अलायंस
रायपुर :छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस जिला कार्यालय में इंडी अलायंस की बैठक हुई. इस बैठक में आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी समेत दूसरे दलों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.सभी लोगों ने इस दौरान एक साथ मिलकर चुनाव लड़ने की बात कही.
कांग्रेस के समर्थन में डालेंगे वोट :बैठक के बाद आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सूरज उपाध्याय ने कहा कि 2014 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 35% वोट मिले थे. साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 37% वोट मिले.जिससे साफ है कि करीब 65 फीसदी लोग नहीं चाहते कि बीजेपी की सरकार आए.पिछले दो चुनाव में वोट बंटे हुए थे.लेकिन इस बार सभी लोग एक जुट होकर बीजेपी के खिलाफ वोट करेंगे.सभी दलों ने फैसला किया है कि कांग्रेस के समर्थन में वोट डालेंगे.
सामूहिक रूप से करेंगे कांग्रेस का समर्थन :वहीं बैठक के दौरान सीपीएम से जुड़े धर्मराज महापात्रा ने कहा कि पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ एक गठबंधन चुनाव लड़ रहा है. जिसका नाम इंडिया गठबंधन है. जिसमें मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ,आम आदमी पार्टी ,समाजवादी पार्टी, शिव सेना, सीपीआई, डीएमके देश की सारी जो प्रमुख राजनीतिक पार्टियां हैं वो इस गठबंधन का हिस्सा है. छत्तीसगढ़ की बात करे तो हमारे सभी गठबंधन के साथी हम लोगों ने सामूहिक रूप से कांग्रेस का समर्थन देने का फैसला लिया है.
'' हम अपनी बात लोगों तक पहुंचने, उनके घर तक जाएंगे, नुक्कड़ सभाएं करेंगे ,पर्चे के जरिए बात करेंगे, सामूहिक सभा लेंगे , एक संयुक्त आम अभियान के जरिए आम जनता के बीच जाएंगे और जनता को लामबंद करेंगे. हमारी कोशिश है कि जितने गैर बीजेपी मत हैं, वो एक जगह इकट्ठा हो.'' धर्मराज महापात्रा,सीपीएम
इंडी अलायंस का मानना है कि अभी काफी समय है.लोगों के पास जाकर चुनाव से पहले बीजेपी के खिलाफ मतदान करने के लिए प्रेरित किया जाएगा.इस बार इंडी अलांयस के कारण बीजेपी को सत्ता नहीं मिलेगी.