छपरा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिवसीय बिहार दौरे पर हैं. जहां पहले दिन उन्होंने पटना में साढ़े 3 किलोमीटर लंबा रोड शो किया, वहीं आज दूसरे दिन मुजफ्फरपुर, वैशाली और सारण में एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में चुनावी रैली को संबोधित किया.
'मुंगेरीलाल के हसीन सपने': इस दौरान उन्होंने छपरा में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि इंडी गठबंधन वाले मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं. वह आपका आरक्षण छीनकर मुस्लमान को देना चाहते हैं. वह तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं. लेकिन मोदी ऐसा नहीं होने देगा.
राजीव प्रताप रूडी के लिए मांगा वोट:दरअसल, सोमवार को वैशाली और मुजफ्फरपुर में अपनी सफल रैली करने के बाद पीएम मोदी छपरा पहुंचे. जहां उन्होंने सारण लोकसभा सीट से प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी के पक्ष में वोट करने की अपील की. साथ ही कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.
'मुसलमानों को अलग से आरक्षण देंगे': उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अनुसार देश के हर संसाधन पर पहला अधिकार मुसलमानों का है. वह मुसलमानों को अलग से आरक्षण देंगे. मगर इस चौकीदार के रहते ऐसा नहीं होगा. देश में धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि आप सभी लोग जो यहां से जा रहे है, वह उन सभी लोगों को मेरा राम-राम कहिएगा, जो नहीं आ पाए.