चाईबासा: लोकसभा चुनाव में भ्रष्टाचार इस बार बड़ा मुद्दा बन सकता. भाजपा जहां एक ओर भ्रष्टाचार को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधते दिख सकती है तो वहीं इंडी अलायंस में शामिल नेता भाजपा प्रत्याशी सह पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के भ्रष्टाचार और घोटाले को मुद्दा बना सकती है.
कल तक गीता कोड़ा पर हमलावर रहती थी बीजेपी, अब पक्ष में मांगना होगा वोट
वहीं सिंहभूम सीट पर इस बार लोकसभा चुनाव में मुकाबला दिलचस्प होने वाला है. भाजपा में शामिल होने के बाद गीता कोड़ा को सिंहभूम सीट से भाजपा ने अपना प्रत्याशी बनाया है. वरिष्ठ पत्रकार रविकांत सिंह की माने तो कभी मधु कोड़ा और सांसद गीता कोड़ा भाजपा के निशाने पर रहते थे और भाजपा के सभी स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह से लेकर भाजपा के जंबो जेट नेताओं की फौज मधु कोड़ा के मुख्यमंत्री काल में घपले-घोटाले को लेकर मुद्दा बनाते थे. साथ ही झामुमो और कांग्रेस पर घोटाले और घोटालेबाजों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए हमलावर रहती थी, लेकिन इस बार मामला उलट चुका है.
हेमंत सोरेन पर ज्यादा हमलावर होगी भाजपा
पत्रकार रविकांत ने बताया कि सांसद गीता कोड़ा के भाजपा में शामिल होने और प्रत्याशी घोषित होने के बाद भाजपा भ्रष्टाचार के मुद्दे पर थोड़ी कमजोर जरूर पड़ेगी, लेकिन भाजपा अब नए सिरे से भ्रष्टाचार के मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जेल जाने के मामले को मुद्दा बना सकती है. वहीं जिले में डीएमएफटी फंड, केंद्र और राज्य की योजनाओं में बड़े पैमाने पर लूट, घोटाले, भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी को भी मुद्दा बना सकती है.
इंडी अलायंस के नेताओं के सामने भी दुविधा
उन्होंने बताया कि इंडी अलायंस में शामिल दल भाजपा पर हमलावर रहेगी और मधु कोड़ा के काल में किए गए घोटाले को मुद्दा बना सकती है. साथ ही भाजपा पर भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने का बड़ा मुद्दा बना सकती है. अब प्रश्न उठता है कि कल तक जो बीजेपी कोड़ा दंपती को भ्रष्टाचार का प्रतीक बताते हुए भ्रष्टाचार, घोटाले में शामिल होने की बात कर कोड़ा दंपती, झामुमो, कांग्रेस पर हमला करते थे. वही भाजपा अब किस मुंह से कोड़ा दंपती और गीता कोड़ा के लिए वोट मांगेंगे.