झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2024 में भ्रष्टाचार बनेगा चुनावी मुद्दा, पर सिंहभूम लोकसभा सीट पर इंडी अलायंस और भाजपा के सामने दुविधा, जानिए क्या है कारण - Lok Sabha Election 2024

Singhbhum Lok Sabha seat. सिंहभूम लोकसभा सीट पर इस बार मुकाबला दिलचस्प होने वाला है. गीता कोड़ा को भाजपा ने इस सीट से प्रत्याशी घोषित किया है. वहीं लोकसभा चुनाव में भ्रष्टाचार बड़ा मुद्दा हो सकता है. लेकिन भाजपा और इंडी अलायंस के नेताओं के सामने दुविधा वाली स्थिति है.

http://10.10.50.75//jharkhand/13-March-2024/jh-wes-01-corruption-will-become-an-election-issue-in-the-lok-sabha-elections-koda-couple-for-jmm-and-hemant-soren-will-become-an-election-issue-for-bjp-image-jh10021_13032024130544_1303f_1710315344_329.jpg
Singhbhum Lok Sabha Seat

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 13, 2024, 7:46 PM IST

चाईबासा: लोकसभा चुनाव में भ्रष्टाचार इस बार बड़ा मुद्दा बन सकता. भाजपा जहां एक ओर भ्रष्टाचार को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधते दिख सकती है तो वहीं इंडी अलायंस में शामिल नेता भाजपा प्रत्याशी सह पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के भ्रष्टाचार और घोटाले को मुद्दा बना सकती है.

कल तक गीता कोड़ा पर हमलावर रहती थी बीजेपी, अब पक्ष में मांगना होगा वोट

वहीं सिंहभूम सीट पर इस बार लोकसभा चुनाव में मुकाबला दिलचस्प होने वाला है. भाजपा में शामिल होने के बाद गीता कोड़ा को सिंहभूम सीट से भाजपा ने अपना प्रत्याशी बनाया है. वरिष्ठ पत्रकार रविकांत सिंह की माने तो कभी मधु कोड़ा और सांसद गीता कोड़ा भाजपा के निशाने पर रहते थे और भाजपा के सभी स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह से लेकर भाजपा के जंबो जेट नेताओं की फौज मधु कोड़ा के मुख्यमंत्री काल में घपले-घोटाले को लेकर मुद्दा बनाते थे. साथ ही झामुमो और कांग्रेस पर घोटाले और घोटालेबाजों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए हमलावर रहती थी, लेकिन इस बार मामला उलट चुका है.

हेमंत सोरेन पर ज्यादा हमलावर होगी भाजपा

पत्रकार रविकांत ने बताया कि सांसद गीता कोड़ा के भाजपा में शामिल होने और प्रत्याशी घोषित होने के बाद भाजपा भ्रष्टाचार के मुद्दे पर थोड़ी कमजोर जरूर पड़ेगी, लेकिन भाजपा अब नए सिरे से भ्रष्टाचार के मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जेल जाने के मामले को मुद्दा बना सकती है. वहीं जिले में डीएमएफटी फंड, केंद्र और राज्य की योजनाओं में बड़े पैमाने पर लूट, घोटाले, भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी को भी मुद्दा बना सकती है.

इंडी अलायंस के नेताओं के सामने भी दुविधा

उन्होंने बताया कि इंडी अलायंस में शामिल दल भाजपा पर हमलावर रहेगी और मधु कोड़ा के काल में किए गए घोटाले को मुद्दा बना सकती है. साथ ही भाजपा पर भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने का बड़ा मुद्दा बना सकती है. अब प्रश्न उठता है कि कल तक जो बीजेपी कोड़ा दंपती को भ्रष्टाचार का प्रतीक बताते हुए भ्रष्टाचार, घोटाले में शामिल होने की बात कर कोड़ा दंपती, झामुमो, कांग्रेस पर हमला करते थे. वही भाजपा अब किस मुंह से कोड़ा दंपती और गीता कोड़ा के लिए वोट मांगेंगे.

वहीं गीता कोड़ा जो कांग्रेस की सांसद रहते हुए भाजपा और केंद्र सरकार को आदिवासी और जन विरोधी बताते हुए तीखा हमला करती थीं और कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी का गुणगान करती थीं. अब वही गीता कोड़ा भाजपा प्रत्याशी बनने के बाद भाजपा के पक्ष में वोट मांगेगी. जो कभी एक-दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहाते थे.

कल तक कांग्रेस गीता कोड़ा का गाती थी गुणगान

वरिष्ठ पत्रकार रविकांत सिंह ने कहा कि कि भाजपा और गीता कोड़ा दोनों एक-दूसरे के घोर राजनीतिक विरोधी थे, लेकिन राजनीति का तकाजा है कि आज वही गीता कोड़ा भाजपा में शामिल होकर भाजपा प्रत्याशी बन गई हैं. इंडी अलायंस के लिए बड़ी ही दुविधा वाली वाली स्थिति है. कल तक जिस कोड़ा दंपती और सांसद गीता कोड़ा का गुणगान गाती थी, उनके विकास कार्यों की कसीदे पढ़ती थी. वही इंडी अलायंस के नेता अब गीता कोड़ा और भाजपाइयों के खिलाफ हमलावर होगी.

ये भी पढ़ें-

सिंहभूम सीट से प्रत्याशी बनाए जाने पर गीता कोड़ा ने जताया आभार, कहा - पीएम मोदी ने आदिवासियों को दिया सम्मान

लोकसभा चुनाव 2024: सिंहभूम लोकसभा सीट का सफरनामा, यहां के लोगों ने कभी एक पार्टी पर नहीं किया भरोसा, जानिए क्या है इतिहास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदिवासी समाज का मान-सम्मान और स्वाभिमान बढ़ाया: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा

ABOUT THE AUTHOR

...view details