छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भिलाई में निर्दलीय पार्षदों का हल्लाबोल, निगम ऑफिस का किया घेराव - BHILAI COUNCILLOR PROTEST

भिलाई नगर निगम के निर्दलीय पार्षदों ने गुरुवार को निगम कार्यालय का घेराव किया.

Bhilai councillor protest
निर्दलीय पार्षदों का प्रदर्शन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 16, 2025, 8:32 PM IST

दुर्ग : भिलाई नगर निगम के निर्दलीय पार्षदों ने आज भिलाई नगर निगम कार्यालय का घेराव किया. उन्होंने उनके क्षेत्र में विकास कार्य नहीं करने और सफाई ठेके में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कई वार्डों के लोग भी शामिल हुए.

निगम कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन : प्रर्दशनकारी पहले सुपेला घड़ी चौक में इकट्ठे हुए, जिसके बाद रैली के रूप में भिलाई निगम कार्यालय पहुंचे. निर्दलीय पार्षदों ने निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इन पार्षदों का आरोप है कि चुनाव के बाद उनके वार्डों में किसी भी तरह का विकास कार्य नहीं हुआ है. पार्षदों ने सफाई ठेके पर भी भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि विगत वर्ष की तुलना में इस साल अधिक राशि में आरोपित ठेकेदार को ही ठेका दिया गया है. पार्षदों ने आरोप लगाया कि विपक्ष भी कमीशनखोरी में लिप्त है.

हमारे वार्डों में विकास कार्य नहीं हुआ है. टाउनशिप क्षेत्र में भिलाई इस्पात संयंत्र की एनओसी के बिना ही विकास कार्य किए जा रहे हैं, जिससे जनता के पैसों की फिजूल खर्ची भी हो रही है : हरिओम तिवारी, पार्षद, वार्ड 3 भिलाई नगर निगम

निगम की वित्तीय व्यवस्था चरमराई : भिलाई नगर निगम के आयुक्त राजीव कुमार पाण्डे ने निर्दलीय पार्षदों के लगाए गए आरोपों पर कहा कि वित्तीय व्यवस्था के कारण ऐसी स्थिति निर्मित हुई है. व्यवस्था में सुधार लाया जाएगा. प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन के बाद अपनी मांगों को लेकर नगर निगम आयुक्त राजीव पांडे को ज्ञापन सौंपा है.

बीजापुर एनकाउंटर में मारे गए 12 नक्सली, नए साल पर आतंक पर हुई तगड़ी चोट
छत्तीसगढ़ में चुनाव का बहिष्कार कर सकता है ओबीसी वर्ग, आंदोलन की भी चेतावनी
भाटापारा में कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन, शिवरतन शर्मा के खिलाफ FIR की मांग, थाने के बाहर से ETV भारत की रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details