दुर्ग : भिलाई नगर निगम के निर्दलीय पार्षदों ने आज भिलाई नगर निगम कार्यालय का घेराव किया. उन्होंने उनके क्षेत्र में विकास कार्य नहीं करने और सफाई ठेके में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कई वार्डों के लोग भी शामिल हुए.
निगम कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन : प्रर्दशनकारी पहले सुपेला घड़ी चौक में इकट्ठे हुए, जिसके बाद रैली के रूप में भिलाई निगम कार्यालय पहुंचे. निर्दलीय पार्षदों ने निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इन पार्षदों का आरोप है कि चुनाव के बाद उनके वार्डों में किसी भी तरह का विकास कार्य नहीं हुआ है. पार्षदों ने सफाई ठेके पर भी भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि विगत वर्ष की तुलना में इस साल अधिक राशि में आरोपित ठेकेदार को ही ठेका दिया गया है. पार्षदों ने आरोप लगाया कि विपक्ष भी कमीशनखोरी में लिप्त है.