गोपालगंज: आपने चुनाव के दौरान प्रत्याशियों को नामांकन दाखिल करने के लिए अपने समर्थकों के साथ रैली निकालते हुए देखा होगा. गोपालगंज में एक निर्दलीय प्रत्याशी गधे पर बैठकर नामांकन दाखिल करने पहुंचे. लोकसभा चुनावके लिए निर्दलीय प्रत्याशी सत्येंद्र बैठा गधे पर बैठकर रिटर्निंग आफिसर के कार्यालय पर पहुंचे गए. वहीं गधे पर सवार प्रत्याशी को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई और अपने कैमरे में उसकी तस्वीर को कैद करने से रोक नहीं पाए.
गधे पर बैठकर नेताजी ने किया नामांकन:दरअसल, लोक सभा चुनाव लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है. वहीं नामांकन की प्रक्रिया भी पिछले 29 अप्रैल से जारी है. वहीं नेताओं के द्वारा अपने नामांकन कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए कई तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. शुक्रवार को गोपालगंज से एक अजब-गजब नजारा देखने को मिला, जब एक निर्दलीय प्रत्याशी सत्येंद्र बैठा नामांकन फॉर्म जमा करने गधे पर बैठकर डीएम कार्यालय पहुंच गए और नामांकन दाखिल किया.
पहले भी सत्येंद्र बैठा लड़ चुके हैं चुनाव: निर्दलीय प्रत्याशी सत्येंद्र बैठा ने बताया कि गधे पर बैठकर नामांकन करने इसलिए आये हैं, क्योंकि"यहां किसी नेता ने 30-40 वर्षों में किसी तरह का विकास नहीं किया है, बल्कि अपने घरों का ही विकास किया है. नेता जनता को मूर्ख और गधा समझते हैं. इसलिए हम गधे से जा रहे हैं, ताकि नेता समझ जाए कि जनता न मूर्ख है और न गधा है, लोग समझदार हैं." बता दें कि 45 वर्षीय सत्येंद्र बैठा इसके पहले भी अपनी किस्मत आजमा चुके हैं.
सेल्फी के लिए लगी भीड़: दरअसल, निर्दलीय प्रत्याशी सत्येन्द्र बैठा अपना नामांकन दाखिल करने के लिए गधे पर सवार होकर जिला समाहरणालय पहुंचे थे. यह देख सेल्फी लेने के लिए भीड़ जुट गई. इस दौरान सत्येन्द्र मुस्कुराते हुए फोटो खिंचवा रहे थे और काफी खुश नजर आ रहे थे. उन्होंने नामांकन पत्र भरकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष दाखिल किया. जिसने भी यह नजारा देखा तो लोग मोबाइल में कैद करने लगे तो कई लोग सेल्फी भी लेते दिखे.