रामनगर: रामनगर नगर पालिका सीट से चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी नरेंद्र शर्मा ने आज अपने चुनावी कार्यालय पर पत्रकार वार्ता आयोजित की. इसी बीच उन्होंने बताया कि सोमवार देर शाम चुनाव प्रचार के दौरान एक युवक द्वारा उनके साथ अभद्रता की गई. निर्दलीय प्रत्याशी नरेंद्र शर्मा ने घटना का जिम्मेदार भाजपा को ठहराया है.
निर्दलीय प्रत्याशी नरेंद्र शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र में सभी को चुनाव लड़ने और जनता से समर्थन लेने का अधिकार है. बीते दिन मैं अपना चुनाव प्रचार कर रहा था. इसी बीच एक व्यक्ति उनके सामने आया, तो उनके द्वारा उससे भी अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की गई. नरेंद्र शर्मा का आरोप है कि इसी बीच उक्त युवक ने उनके साथ अभद्रता की.
रामनगर में निर्दलीय प्रत्याशी नरेंद्र शर्मा के साथ हुई अभद्रता (video-ETV Bharat) नरेंद्र शर्मा ने बताया कि उक्त युवक ने खुद को भाजपा का कार्यकर्ता बताया है, जिससे स्पष्ट है कि भाजपा और उसके प्रत्याशी द्वारा मुझ पर यह हमला एक रणनीति के तहत कराया गया है. उन्होंने कहा कि पूर्व में उनके पोस्टर और फ्लेक्सी भी फाड़ी गई है. साथ ही जिन दुकानों के बाहर उनकी फ्लेक्सी लगी थी, उन दुकानदारों को उनकी दुकान तुड़वाने की धमकी देकर फ्लैक्सियां हटवाई गई हैं.
नरेंद्र शर्मा ने कहा कि आज जनता के अपार समर्थन मिलने से विपक्षी बौखला गए हैं, जिससे वो इस प्रकार की घटनाएं उनके साथ कर रहे हैं. उन्होंने क्षेत्र की जनता से क्षेत्र में भ्रम फैलाने और यहां के शांत वातावरण को खराब करने वाले लोगों से सावधान रहने की अपील करते हुए कहा कि यदि जनता ने ऐसे प्रतिनिधियों को चुना तो भविष्य में शहर के लिए एक बड़ा खतरा उत्पन्न हो सकता है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर जनता का आशीर्वाद मिला तो वह इस शहर को भय मुक्त करने के साथ-साथ विकास युक्त बनाएंगे.
ये भी पढ़ें-