साहिबगंज: देश में लोकसभा चुनाव के सातवें चरण और झारखंड में चौथे चरण के चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. पहले ही दिन मंगलवार को राजमहल लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में झामुमो से बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी हेमंत सती के कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान उनके चार प्रस्तावक भी मौजूद रहे. वहीं नामांकन को लेकर साहिबगंज समाहरणालय परिसर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम दिखे. नामांकन दाखिल करने और नामांकन पत्र खरीदने के लिए आने वाले लोगों की कई जगहों पर तलाशी ली गई.
चुनाव लड़ने के लिए झारखंड में मुद्दों की कमी नहीं
नामांकन के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान लोबिन हेंब्रम ने कहा कि अभी एक प्रति हमने नॉमिनेशन फाइल किया है और आगे भी करेंगे. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने के लिए हमारे पास मुद्दों की कमी नहीं है. केंद्र से लेकर झारखंड राज्य में मुद्दों का अंबार लगा हुआ है, एक हो तो बताएं.
पार्टी मुझे निकाल सकती है, पर गुरुजी के दिल से नहींः बोरियो विधायक
वहीं इस मौके पर लोबिन हेंब्रम ने कहा कि यदि पार्टी मुझे निष्कासित करती है तो उसके लिए भी मैं तैयार हूं. उन्होंने कहा कि पार्टी तो मुझे निकाल सकती है, लेकिन गुरुजी के दिल से नहीं निकाल सकती और मेरे भी दिल से गुरुजी को कभी कोई निकाल नहीं सकता है.
मुझे गद्दार साबित करने वाले लोग जानते हैं सच्चाईः लोबिन