सिवानः पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हेना शहाब ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल किया. 10-12 समर्थकों के साथ हेना शहाब समाहरणालय परिसर पहुंची थी. सभी लोग भगवा कपड़ा धारण किए हुए थे. बता दें कि किसी को जानकारी नहीं थी कि हेना शहाब मंगलवार को नामांकन कराने वाली है. अचानक 11 बजे नामांकन कराने के लिए पहुंची और दो घंटे के अंदर सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई.
कम समर्थकों के साथ किया नामांकनः हेना शहाब सिवान लोकसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इतनी ज्यादा धूप थी इसलिए बहुत कम लोगों के साथ नामांकन कराने पहुंची है. हेना शहाब नामांकन से पहले गजानंद की पूजा-अर्चना की. इसको लेकर जब मीडिया ने जानकारी लेना चाही तो उन्होंने इसके बारे में कुछ नहीं कहा. सूत्र बता रहे हैं हेना शहाब हिन्दू वोटर्स को अपनी तरफ करने के लिए समर्थकों के साथ भगवा वस्त्र धारण कर पहुंची थी.
"मेरे इंतजार में लोग इस चिलचिलाती धूप में ना खड़ा रहे इसलिए कम लोगों के साथ आयी हूं. मैं सीवान को आगे ले जाने के लिए नामांकन की हूं. सभी से आग्रह है कि मुझे वोट देकर भारी मतों से विजयी बनाएं."-हेना शहाब, निर्दलीय प्रत्याशी, सिवान