मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर :भारत की आजादी का पर्व जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ में धूमधाम से मनाया गया. जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए और तिरंगा फहराया. पुलिस जवानों के साथ-साथ वन विभाग, एनसीसी कैडेट, स्काउट गाइड कैडेट ने परेड करते हुए सलामी दी.
तोखन साहू ने शहीदों को किया नमन : केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने परेड का निरीक्षण करने के बाद प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. तोखन साहू ने कहा, "मैं स्वतंत्रता दिवस के इस पावन अवसर पर आप सभी प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. हम सभी देशवासियों के लिए यह गौरव का पल है."