छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मनेंद्रगढ़ में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने फहराया तिरंगा, शहीदों के सपनों को पूरा करने लिया संकल्प - Independence Day - INDEPENDENCE DAY

आजादी के 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मनेन्द्रगढ़ में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया गया. इस समारोह में केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. तोखन साहू ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया. पुलिस जवानों के साथ-साथ वन विभाग, एनसीसी कैडेट, स्काउट गाइड कैडेट ने परेड करते हुए सलामी दी.

Tokhan Sahu hoisted the Tiranga
तोखन साहू ने फहराया तिरंगा (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 15, 2024, 1:24 PM IST

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर :भारत की आजादी का पर्व जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ में धूमधाम से मनाया गया. जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए और तिरंगा फहराया. पुलिस जवानों के साथ-साथ वन विभाग, एनसीसी कैडेट, स्काउट गाइड कैडेट ने परेड करते हुए सलामी दी.

तोखन साहू ने शहीदों को किया नमन : केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने परेड का निरीक्षण करने के बाद प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. तोखन साहू ने कहा, "मैं स्वतंत्रता दिवस के इस पावन अवसर पर आप सभी प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. हम सभी देशवासियों के लिए यह गौरव का पल है."

"वीर शहीदों, जिन्होंने देश के आजादी के लिए अपने प्रणों की आहुति दी है, उनके सपनों को साकार करने का संकल्प लेने का यह दिन है. देश और समाज आगे इसके लिए हम सभी को मिल जुल कर आगे बढ़ना चाहिए." - तोखन साहू, केंद्रीय राज्य मंत्री

जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ में स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि ने शांति के प्रतीक के रूप में कबूतरों व तिरंगे नुमा गुब्बारों को आकाश में छोड़ा. जिसके बाद शहीद हुए वीर जवानों के परिवारों को संतावना देते हुए उन्हें साल व श्रीफल भेंट किया. इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर देशभक्ति में रंगे सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी.

राजनांदगांव में स्वतंत्रता दिवस की धूम, पुलिस प्रशिक्षण स्कूल में रमन सिंह ने फहराया तिरंगा - Independence Day
स्वतंत्रता दिवस समारोह में छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय की बड़ी घोषणा, कोरबा में इंडस्ट्रियल कॉरिडोर और क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना होगी शुरू
ऐतिहासिक लाल परेड ग्राउंड में गृहमंत्री विजय शर्मा ने फहराया तिरंगा, गोंडी भाषा में दी जनता को शुभकामनाएं - INDEPENDENCE DAY

ABOUT THE AUTHOR

...view details