झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में झूम के लहराया गया तिरंगा, जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन - Independence Day 2024 - INDEPENDENCE DAY 2024

Independence Day. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गिरिडीह में भी उत्साह का माहौल रहा. यहां सभी संस्थान में तिरंगा फहराया गया. वहीं जगह जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ.

independence-day-celebration-organized-in-giridih
अधिकारियों ने राष्ट्रध्वज को दी सलामी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 15, 2024, 7:57 PM IST

गिरिडीह: 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुरुवार को गिरिडीह के झंडा मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने ध्वजारोहण किया और राष्ट्रध्वज को सलामी दी. इस दौरान डीसी ने कहा कि आजाद भारत के सपने को साकार करने के लिए हम उन महापुरुषों को हृदय से नमन करते हैं, जिनके अथक संघर्ष एवं बलिदान से इस महान राष्ट्र का निर्माण हुआ है. आज भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है. यहां 18 वर्ष से ऊपर के आयु के सभी नागरिकों को समान रूप से वोट देने का अधिकार है. आप सभी से अपील है कि सभी लोग इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अपना बहुमूल्य योगदान दें. गिरिडीह की जिस पावन धरती पर हम सब मौजूद हैं, वह ज्ञान और तपस्या की धरती रही है. खनिजों से परिपूर्ण, वन क्षेत्रों से आच्छादित यह धरती विश्व पटल पर अपनी एक अलग पहचान रखती है.

ध्वजारोहण करते गिरिडीह डीसी (ETV BHARAT)

मुख्य अतिथि उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि आज इस महत्वपूर्ण दिवस पर समस्त जिलावासी व्यक्तिगत और सामुदायिक स्तर पर जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावों का मुकाबला करने एवं सतत् विकास के लक्ष्यों को प्राप्त करने का प्रण लेते हैं. हम अपने जीवनशैली एवं दिनचर्या में अच्छे उपायों एवं आदतों को अपनाए, जिससे प्रकृति का संरक्षण एवं मानव सभ्यता का विकास हो सके. इस तरह हम सभी लोग अपने-अपने प्रयासों से एक बेहतर समाज और राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं.

वहीं, पुलिस लाइन में जिले के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने झंडा फहराया. एसपी ने कहा कि हमलोगों को प्रण लेना है कि अपने कर्तव्य का निर्वाहन हम ईमानदारी पूर्वक करेंगे. देश व देशवासियों की सेवा ही लक्ष्य है. इसके अलावा एसडीएम, उप नगर आयुक्त, एसडीपीओ बिनोद रवानी, एसडीपीओ सुमित कुमार, एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह ने भी अपने कार्यालय में झंडा फहराया. इसी तरह मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद, पचम्बा थाना प्रभारी मंटू कुमार ने भी तिरंगा फहराया.

विधायक ने दी झंडे को सलामी

दूसरी तरफ गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार, झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह द्वारा झंडा फहराया गया. इसी तरह पूर्व विधायक निर्भय शाहबादी, जमुआ विधायक केदार हाजरा, सीसीएल के जीएम बासब चौधरी, महेशलुंडी के मुखिया शिवनाथ साव ने भी तिरंगा फहराया.

औद्योगिक इलाके में भी धूमधाम से मना राष्ट्रीय पर्व

वहीं, गिरिडीह के औद्योगिक इलाके में भी धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. मोंगिया स्टील के निदेशक गुणवंत सिंह मोंगिया ने झंडा फहराया और लोगों के बीच उपहार भी बांटा. इसी तरह सलूजा स्टील के निदेशक तरणजीत सिंह सलूजा ने भी झंडा फहराया. वहीं, बाबा स्टील के निदेशक मोहन साहू द्वारा भी झंडा फहराया गया. इस दौरान सीसीएल डीएवी, सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय समेत कई स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ.

ये भी पढ़ें:माओवादियों ट्रेनिंग सेंटर में शान से लहराया गया तिरंगा, कभी खौफ के कारण लोग नहीं मनाते थे स्वतंत्रता दिवस

ये भी पढ़ें:विधानसभा में स्पीकर रबींद्रनाथ महतो ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज, कहा- आज का दिन महान देश का नागरिक होने की देता है खुशी

ABOUT THE AUTHOR

...view details