गिरिडीह: 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुरुवार को गिरिडीह के झंडा मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने ध्वजारोहण किया और राष्ट्रध्वज को सलामी दी. इस दौरान डीसी ने कहा कि आजाद भारत के सपने को साकार करने के लिए हम उन महापुरुषों को हृदय से नमन करते हैं, जिनके अथक संघर्ष एवं बलिदान से इस महान राष्ट्र का निर्माण हुआ है. आज भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है. यहां 18 वर्ष से ऊपर के आयु के सभी नागरिकों को समान रूप से वोट देने का अधिकार है. आप सभी से अपील है कि सभी लोग इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अपना बहुमूल्य योगदान दें. गिरिडीह की जिस पावन धरती पर हम सब मौजूद हैं, वह ज्ञान और तपस्या की धरती रही है. खनिजों से परिपूर्ण, वन क्षेत्रों से आच्छादित यह धरती विश्व पटल पर अपनी एक अलग पहचान रखती है.
मुख्य अतिथि उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि आज इस महत्वपूर्ण दिवस पर समस्त जिलावासी व्यक्तिगत और सामुदायिक स्तर पर जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावों का मुकाबला करने एवं सतत् विकास के लक्ष्यों को प्राप्त करने का प्रण लेते हैं. हम अपने जीवनशैली एवं दिनचर्या में अच्छे उपायों एवं आदतों को अपनाए, जिससे प्रकृति का संरक्षण एवं मानव सभ्यता का विकास हो सके. इस तरह हम सभी लोग अपने-अपने प्रयासों से एक बेहतर समाज और राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं.
वहीं, पुलिस लाइन में जिले के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने झंडा फहराया. एसपी ने कहा कि हमलोगों को प्रण लेना है कि अपने कर्तव्य का निर्वाहन हम ईमानदारी पूर्वक करेंगे. देश व देशवासियों की सेवा ही लक्ष्य है. इसके अलावा एसडीएम, उप नगर आयुक्त, एसडीपीओ बिनोद रवानी, एसडीपीओ सुमित कुमार, एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह ने भी अपने कार्यालय में झंडा फहराया. इसी तरह मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद, पचम्बा थाना प्रभारी मंटू कुमार ने भी तिरंगा फहराया.
विधायक ने दी झंडे को सलामी