गोड्डाः जिले के गांधी मैदान में मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा फहराया. इस दौरान परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली. झंडोतोलन के बाद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य लगातार विकास की ओर अग्रसर है. सरकार कई कल्याणकारी योजना चला रही है. उन्होंने मंईयां सम्मान योजना का भी जिक्र किया.
देवघर:पूरे देश के साथ-साथ देवघर में भी स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. देवघर के केकेएन स्टेडियम में मंत्री हफीजूल हसन ने झंडा फहराया और मां भारती को याद किया. झंडा फहराने के बाद मंत्री हफीजुल हसन ने राज्य की उपलब्धि और देवघर में हुए जनकल्याण कार्यों की जानकारी साझा की. उन्होंने कहा कि आज हमारा राज्य आगे बढ़ने के मार्ग पर अग्रसर है. जितने भी योजना है. उसको देवघर की धरती और झारखंड के विभिन्न जिलों में उतारने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है.
मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि सरकार द्वारा लाई गई मंईयां सम्मान योजना आज महिलाओं को मजबूत कर रही है. वहीं उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम है राजनीति करना, इसलिए इस योजना पर विपक्ष राजनीति कर रही है लेकिन अगर इस योजना के महत्वता के बारे में जानना है तो यहां की महिलाओं से बात करें. मंत्री हफीजुल हसन और जिले के डीसी एसपी ने विशेष वाहन पर चढ़कर परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली.
जामताड़ा: स्वतंत्रता दिवस समारोह जामताड़ा में काफी धूमधाम के साथ मनाया गया. मुख्य समारोह ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित किया गया. जहां मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इसके पूर्व उन्होंने परेड की सलामी और निरीक्षण किया. उन्होंने शहीद की वेदी पर जिले वासियों की ओर से पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
इस मौके पर समारोह में उपस्थित लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि काफी संघर्ष से मिली इस आजादी को अक्षुण्ण बनाए रखना है. इस मौके पर सामारोह में मंत्री इरफान अंसारी ने सरकार द्वारा चलाए जा रही योजनाओं को गिनाया. कहा कि जिले में जो विकास का काम नहीं हो पा रहा था, अब यहां के लोगों को देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि यहां के लोगों के आशीर्वाद से आज वह मंत्री बने और जामताड़ा में मंत्री रहते राष्ट्रीय तिरंगा फहराने का मौका मिला.
उन्होंने जामताड़ा में करीब 300 करोड़ की लागत से साइंस सिटी बनाए जाने, नारायणपुर प्रखंड के चैनपुर को प्रखंड बनाए जाने के अलावा कई योजनाएं शुरू किए जाने की जानकारी दी और कहा कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर झारखंड सरकार कई सौगात जनता को दे रही है. इसमें मुख्यमंत्री मंईया सामान योजना को काफी महत्वपूर्ण बताया और कहा कि 19 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन सभी बहनों को योजना के तहत राशि देकर सौगात देंगे.
वहीं जिला सत्र न्यायाधीश ने जिला व्यवहार न्यायालय में तिरंगा फहराया. जिला बार एसोसिएशन में झंडत्तोलन कार्यक्रम किया गया. जिला समाहरणालय के अलावे सभी सरकारी संस्थान, शैक्षणिक संस्थान, राजनीतिक संगठनों द्वारा धूमधाम के साथ झंडोत्तोलन किया गया.
खूंटीः जिले के कचहरी मैदान में 78वां स्वतंत्रता दिवस पूरे जोश और उल्लास के साथ मनाया गया. उपायुक्त लोकेश मिश्रा और पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने झंडोत्तोलन किया और परेड का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया. स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित परेड में ड्रम सेट टीम के साथ कुल 11 टुकड़ियों ने भाग लिया. इस मौके पर जिले में कार्यरत विभिन्न विभागों के बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों को पुरस्कृत किया गया.