शाहजहांपुर:सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है ज़ोर कितना बाजू ए कातिल में है. यह लाइनें उन अमर शहीदों की ज़ुबान से निकली हुई है, जिन्होंने देश की आजादी के खातिर फांसी के फंदे को चूम लिया और हमें आजादी दिलाई. देश की आजादी में शाहजहांपुर के तीन अमर शहीद का विशेष योगदान है. यहां अशफाक उल्ला खान, ठाकुर रोशन सिंह और पंडित राम प्रसाद बिस्मिल ने काकोरी कांड को अंजाम देकर अंग्रेजों के दांत खट्टे किए थे.
शाहजहांपुर के शहीदों की दोस्ती गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल:यह है शहीदों की नगरी शाहजहांपुर. जिसने अशफाक उल्ला खान, पंडित राम प्रसाद बिस्मिल और ठाकुर रोशन सिंह जैसे अमर वीर सपूतों को जन्म दिया. यह आजादी के वह दीवाने थे, जिन्होंने हमें आजादी दिलाने के खातिर खुद को कुर्बान कर दिया, और हंसते-हंसते फांसी के फंदे पर झूल गए. अशफाक उल्ला खान एक ऐसे अमर शहीद हैं, जिन्होंने पूरे देश में हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल पेश की है. उनकी पंडित राम प्रसाद बिस्मिल से दोस्ती हकीकत में आज भी इस शहीदों की नगरी में कसमे खाई जाती है.
अमर शहीद अशफाक उल्ला खान का जन्म मोहल्ला एमन ज़ई जलाल नगर में 22 अक्टूबर 1900 में हुआ था. पंडित राम प्रसाद बिस्मिल का जन्म शहर के खिरनीबाग मोहल्ले में 11 जून 1897 को हुआ था. अशफाक उल्ला खान से जुड़ी तमाम यादें आज भी उनके परिवार के पास एक धरोहर के रूप में रखी हुई है. जेल में उनके हाथों से लिखी गई एक डायरी और अपनी मां को लिखी गई कई चिट्ठियां इस बात को भी बयां करती है, कि वह अपनी मां और देश को बहुत प्यार करते थे. अशफाक उल्ला खान और पंडित राम प्रसाद बिस्मिल की दोस्ती पूरे देश में हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल पेश करती है. आज इन अमर शहीदों के बलिदान पर उनका परिवार खुद पर फक्र महसूस करता है. उन्हें इस बात पर गर्व है, कि उन्होंने ऐसे परिवार में जन्म लिया है जिन्हें आज पूरा मुल्क सलाम करता है.
काकोरी कांड का इतिहास:देश के आंदोलन में गुलामी की बेड़ियां तोड़ने के लिए पूरा देश व्याकुल था. कुर्बानियां दी जा रही थी. इसी दौरान शाहजहांपुर के आर्य समाज मंदिर में काकोरी कांड की रूपरेखा तैयार की गई. काकोरी कांड को अंजाम देने के लिए अशफाक उल्ला खान, राम प्रसाद बिस्मिल और ठाकुर रोशन सिंह ने तय किया, कि सुबह को शाहजहांपुर से सहारनपुर पैसेंजर ट्रेन जाती है. जिसमें अंग्रेजों का खजाना जाता है. हम उस ट्रेन को लूटेंगे और लूटे हुए पैसों से हथियारों को खरीदेंगे. 9 अगस्त 1925 को शाहजहांपुर से सहारनपुर पैसेंजर में तीनों महानायक सवार हुए. इस ट्रेन में 10 क्रांतिकारियों ने काकोरी के पास अंग्रेजों का खजाना लूटा. जिसके बाद शाहजहांपुर के तीनों महानायक राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां और ठाकुर रोशन सिंह को अंग्रेजी हुकूमत ने गिरफ्तार कर लिया और जेल में डाल दिया. जिसके बाद 19 दिसंबर 1927 को अलग-अलग जिलों में तीनों महान नायकों को फांसी दे दी गई. तीनों बलिदानी हंसते-हंसते फांसी के फंदे पर झूल गए थे.
इसे भी पढ़े-लखनऊ की पुरानी इमारते कहती हैं आजादी की कहानी; दीवारों पर आज भी दिखते क्रांति के निशान - Independence Day 2024