रांची: इरफान अंसारी द्वारा सीता सोरेन पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद झारखंड की सियासत गरमा गई है. एक तरफ भारतीय जनता पार्टी इस बहाने इरफान अंसारी और कांग्रेस को घेरने की कोशिश कर रही है, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस इरफान अंसारी के बचाव में उतर आई है. केंद्रीय मंत्री और भाजपा के झारखंड विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इरफान अंसारी को तुरंत मंत्रिमंडल से हटाने की मांग की है.
भाजपा प्रदेश कार्यालय में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जिस तरह इरफान अंसारी ने सीता सोरेन के लिए अभद्र शब्दों का प्रयोग किया है, क्या इरफान अंसारी को शर्म नहीं आती? सीता सोरेन स्वर्गीय दुर्गा सोरेन की पत्नी, शिबू सोरेन की बहू और हेमंत सोरेन की भाभी हैं. सीता सोरेन एक सम्मानित नेता हैं, उनके बारे में ऐसे शब्दों का प्रयोग करना न केवल उनका अपमान है बल्कि झारखंड की बहनों और बेटियों का अपमान है, भारत की नारी शक्ति का अपमान है और अगर हेमंत सोरेन में थोड़ी भी शर्म है तो उन्हें इरफान अंसारी को अपने मंत्रिमंडल से बाहर कर देना चाहिए.
हार के डर से अनाप-शनाप बोल रहे हैं इरफान - बाबूलाल
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने इरफान अंसारी पर हमला बोलते हुए कहा है कि हार के डर से इरफान अंसारी ऐसी अनाप-शनाप बातें बोल रहे हैं. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विश्वासपात्र माने जाने वाले कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने सीता सोरेन के बारे में अभद्र और अपमानजनक शब्दों का प्रयोग कर सारी हदें पार कर दी हैं. उन्होंने कहा कि जब से सीता सोरेन भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई हैं, तब से झामुमो कांग्रेस के नेताओं द्वारा उन पर व्यक्तिगत हमले किए जा रहे हैं.