बलरामपुर/ धमतरी/ कोंडागांव : धमतरी से बलरामपुर तक मर्डर की घटनाओं से प्रदेश हिल गया है. दोनों जिलों में हुई मर्डर की वारदात में पुलिस ने एक्शन लिया है और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बलरामपुर के सामरी पाट में दिवाली की रात को एक महिला की जादू टोने के शक में हत्या कर दी गई. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू और तीन दिनों के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
दिवाली की रात हुआ था मर्डर: सामरी पाट में दिवाली की अगली सुबह फुलची नगेशिया नाम की महिला की लाश खून से लथपथ मिली. पुलिस ने केस की जांच की और उसे बजरू नगेशिया के बारे में पता चला. पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और पूछताछ की. जिसमें यह पता चला कि आरोपी को महिला पर जादू टोने और टोटके का शक था. जिसकी वजह से वह गुस्से में था. जब महिला दिवाली की रात सो रही थी तो उसने फुलची नगेशिया की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी.
पुलिस ने संदेह के आधार पर बजरू नगेशिया को पकड़ कर पूछताछ की. उसने टोनही के शक में कुल्हाड़ी से हत्या करने का जूर्म कबूल कर लिया. आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है: विजय सिंह, सामरी थाना प्रभारी
धमतरी मर्डर कांड में पांच आरोपी गिरफ्तार: धमतरी में शनिवार की रात को गौरी गौरा पूजा के बाद नाचने के दौरान विवाद हो गया. यह विवाद इतना बढ़ा कि दो नाबालिगों पर इस दौरान युवकों ने चाकू से हमला कर दिया. इसमें एक की मौत हो गई. जबकि दूसरे का इलाज रायपुर में चल रहा है. पुलिस ने इस केस में दो नाबालिग सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. धमतरी के एएसपी मणिशंकर चंद्रा ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि की है. इस कार्रवाई में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी,थाना प्रभारी अर्जुनी,थाना प्रभारी रूद्री और सायबर टीम की बड़ी भूमिका रही. तभी आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिल सकी है.