फरीदाबाद:बरसात के मौसम में कई तरह की सब्जियां महंगी हो रही है. अगर आप सब्जी मंडी जा रहे हैं, तो थोड़ा ज्यादा बजट लेकर जाना होगा. क्योंकि बारिश की वजह से लगभग सभी सब्जियां महंगी होती जा रही है. लेकिन इन सब से अलग बात की जाए लहसुन और धनिया की तो लहसुन और धनिया के दाम भी आसमान छू रहे हैं. मानो अब आम आदमी के किचन से धनिया और लहसुन गायब हो गया है.
सब्जियों के बढ़े भाव: सब्जियों के बढ़ते दाम को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने फरीदाबाद की एक सब्जी मंडी का दौरा किया. इस दौरान सब्जी विक्रेता मिथिलेश गुप्ता ने बताया कि बारिश की वजह से सब्जियां बहुत महंगी हो चुकी है और खास तौर पर लहसुन का रेट और धनिया का रेट काफी ज्यादा है. लहसुन का रेट 1500 से लेकर 1800 रुपये तक मिल रहा है. जिसे ग्राहक को 400 रुपये प्रति किलो हिसाब से बेचा जा रहा है. वहीं, धनिया पत्ता 500 रुपये किलो बेचा जा रहा है. थोक मार्केट में 450 रुपये किलो धनिया लेकर आते हैं. इसकी सफाई करके 500 रुपये प्रति किलो के हिसाब बेचा जाता है.