झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जानिए कब से मिलेंगे मंईयां सम्मान योजना के 2500 रुपए, सीएम हेमंत सोरेन ने कर दी घोषणा - MAIYAN SAMMAN YOJANA

सीएम हेमंत सोरेन ने शपथ लेने के साथ ही मंईयां सम्मान योजना को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

Hemant Soren
सीएम हेमंत सोरेन (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 29, 2024, 6:53 AM IST

रांची:शपथ ग्रहण समारोह के बाद सीएम हेमंत सोरेन प्रोजेक्ट भवन पहुंचे. जहां उन्होंने कई फैसले लिए, साथ ही उन्हें पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिया. इसमें जो सबसे बड़ा फैसला रहा वह मंईयां सम्मान योजना को लेकर रहा.

चुनाव से पहले हेमंत कैबिनेट ने मंईयां सम्मान राशि को 1000 रुपए से बढ़ाकर 2500 रुपए करने का निर्णय लिया था. झामुमो और इंडिया गठबंधन का पूरा चुनावी कैंपेन भी मंईयां सम्मान के ईर्द गिर्द चला. जनता भी इसे लेकर उत्साहित दिखी और चुनाव में इंडिया गठबंधन को भारी बहुमत से जीत दिलाई. अब सीएम हेमंत सोरेन ने इस राशि को बढ़ाने का फैसला कर लिया है.

प्रोजेक्ट भवन से बाहर निकलने के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि उन्होंने मंईयां सम्मान राशि बढ़ाने का जो वादा किया था, उसे पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि दिसंबर महीने से ही राज्य की महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना के 2500 रुपए मिलने लगेंगे. इसे लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.

बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में लोगों ने इंडिया गठबंधन को भारी मतों से विजयी बनाया. 81 में से 56 सीटों पर इंडिया गठबंधन की जीत हुई. जिसमें 34 सीटों के साथ झामुमो राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनी. इंडिया गठबंधन की इस जीत में मंईयां सम्मान योजना का काफी अहम रोल माना जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details