खूंटीः तापमान में अचानक उतार-चढ़ाव से जिले के अस्पतालों में वायरल फीवर, गले में इंफेक्शन, सर्दी, खांसी, बदन दर्द के साथ डेंगू के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं. यही नहीं प्राइवेट क्लीनिकों में भी मरीजों की भीड़ नजर आ रही है. बढ़ते मामलों को देखते सदर अस्पताल में डेंगू जांच की रफ्तार तेज कर दी गई है. स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट पर है और अस्पताल में इलाज एवं दवाइयों की पूरी व्यवस्था है.
जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से डेंगू के लक्षण वाले मरीज अभी तक अस्पताल नहीं पहुंचे हैं और न ही ग्रामीण क्षेत्रों में कोई बीमार है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अभी तक जितने भी मामले डेंगू के आये है, उसमें अधिकतर खूंटी शहर के रहने वाले हैं. शहर के खूंटी टोली, पासा कॉलोनी, हरिजन टोली, बड़ाइक टोली जैसे शहरी इलाकों में डेंगू के लारवा भी मिले.
स्वास्थ्य विभाग ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित कर छिड़काव के साथ साथ जनजागरूकता और क्षेत्र के लोगों का सैंपल जांच कर रहा है. शहरी इलाकों के 450 लोगों का सैंपल लिया गया, जिसमें 45 पॉजिटिव पाए गए हैं. पॉजिटिव पाए गए लोगों का इलाज किया जा रहा है. वहीं सदर अस्पताल में चार सिपाही के अलावा कुल 18 डेंगू के मरीज इलाजरत हैं. चारों सिपाही खूंटी थाना में पदस्थापित हैं.